सामाजिक स्तर से जुडेंगे बच्चे सहरसा . लक्ष्मीनाथ महाविद्यालय बनगांव में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यालय का उद्घाटन कार्यक्रम समन्यवक भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय डॉ अभय कुमार द्वारा सोमवार को किया गया. राष्ट्रीय सेवा योजना की एक इकाई लक्ष्मीनाथ महाविद्यालय बनगांंव में खोलने की अनुमति कुलपति के आदेशानुसार दिया गया. कार्यक्रम समन्वयक डॉ अभय कुमार ने कहा कि छात्र-छात्राओं के हितों के लिए व सरकार द्वारा जनहित में चलाये जाने वाली योजना को सामाजिक स्तर पर जोड़ने का काम होगा. इसके तहत इकाई का गठन इच्छुक एक सौ छात्र-छात्राओं को जोडकर किया जायेगा. इकाई संचालन के लिए प्रो भवेश कुमार को कार्यक्रम पदाधिकारी का प्रभार प्राचार्य ने दिया. मौके पर प्रधानाचार्य प्रो लोकेश चंद्र खां, प्रो शचीन्द्र झा, प्रो प्रकाश चंद्र खां, प्रो सुबोध कुमार मिश्र, प्रो धर्मेंद्र कुमार खां, प्रो पवन कुमार, प्रो रीना कुमारी, प्रो कल्पना, प्रो प्रेम कुमारी, प्रो ललित नारायण मिश्र, प्रो मणि भूषण, प्रो प्रकाश चंद्र मिश्र, राहुल कुमार, गौरव मिश्र, रोहित कुमार खां, अजित खां, प्रमोद कुमार झि सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है