आंगनबाड़ी केंद्रों पर मनाया गया सुपोषण दिवस
बाल विकास परियोजना के तहत संचालित विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर शनिवार को सुपोषण दिवस मनाया गया.
सत्तरकटैया. बाल विकास परियोजना के तहत संचालित विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर शनिवार को सुपोषण दिवस मनाया गया. जिसमें गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कर उन्हें गर्भावस्था के दौरान होने वाली परेशानी तथा स्वास्थ्य की देखभाल की जानकारी दी गयी. डीपीओ पुष्पा कुमारी व सीडीपीओ अवंतिका मिश्रा ने सत्तर पंचायत स्थित मेनहा मुसहरी टोला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर उपस्थित होकर गोदभराई रस्म संपन्न करायी. इस मौके पर गर्भवती महिलाओं, जनप्रतिनिधियों तथा ग्रामीणों को जानकारी देते हुए डीपीओ ने कहा कि पहली बार गर्भवती बनने वाली महिलाओं को अजीब सा अनुभव होता है. उसे गर्भावस्था से लेकर प्रसव होने तक की सारी जानकारी देना आवश्यक है. उन्होंने बताया कि गर्भावस्था के दौरान पौष्टिक आहार का सेवन, स्वास्थ्य की नियमित जांच, प्रति माह वजन, टीकाकरण, आयरन की गोली का सेवन, आराम तथा देखभाल जरूरी है. डीपीओ ने कहा कि कोई जरूरी नहीं है कि महंगे फल व सब्जी का सेवन किया जाये. अपने घर या आसपास में आसानी से उपलब्ध होने वाले फल एवं साग सब्जी के सेवन से भी शरीर को विटामिन मिलता है. उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र मेनहा मुसहरी, सहरबा टोला व मेनहा उत्तर टोला केंद्र के गर्भवती महिलाओं को फल, सब्जी,गुड़, नारियल, बिंदी, सिंदूर आदि सामग्री देकर गोदभराई की तथा उनके बेहत्तर स्वास्थ्य की कामना की. डीपीओ ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय मेनहा के छात्र-छात्राओं को कम उम्र में शादी नहीं करने तथा नशामुक्ति की शपथ दिलायी. इस मौके पर एलएस स्नेहा प्रिया, मीणा देवी, सोनी सोनम, सुप्रिया कुमारी, डाटा इंट्री ऑपरेटर खुशबु कुमारी, सेविका रेणु देवी, राजकुमारी देवी, अर्चना कुमारी, जीविका दीदी सुधा रानी तथा वन स्टॉप सेंटर की मैडम सहित दर्जनों लाभार्थी व ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है