अंडर – 17 बालिका खो-खो में ओबीसी प्लस टू कन्या आवासीय विद्यालय बना विजेता

अंडर - 17 बालिका खो-खो में ओबीसी प्लस टू कन्या आवासीय विद्यालय बना विजेता

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2024 6:55 PM

विद्यालय खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन चार विधाओं का हुआ आयोजन सहरसा . जिला स्तरीय चार दिवसीय बालक बालिका विद्यालय खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन गुरुवार को चार विधाओं की प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रतियोगिता में कक्षा छह से 12वीं तक के अंडर – 14, 17, 19 के छात्र-छात्रा भाग ले रहे हैं. गुरुवार को कुश्ती, ग्रीको रोमन कुश्ती बालक, योग बालक-बालिका व खो-खो बालक-बालिका प्रतियोगिता की गयी. अंडर – 14 बालिका योग में शांति मिशन एकेडमी के आदित्य प्रथम व आरोही द्वितीय स्थान पर रही. अंडर -17 बालिका योग में शांति मिशन एकेडमी की कोमल कुमारी प्रथम सुप्रिया कुमारी दूसरे स्थान पर रही. अंडर- 19 बालक योग में यूएचएस रामपुर सौरबाजार के सुमन कुमार प्रथम एवं गुड्डू कुमार दूसरे स्थान पर रहे. अंडर – 17 बालक योग में यूएचएस रामपुर सौरबाजार के आशीष कुमार प्रथम एवं आयुष कुमार दूसरे स्थान पर रहे. अंडर -14 बालक योग में शांति मिशन एकेडमी के शाश्वत शांडिल्य प्रथम एवं देव आनंद दूसरे स्थान पर रहे. अंडर – 14 बालक खो-खो में मध्य विद्यालय बरहरशेर विजेता एवं मध्य विद्यालय आरण उप विजेता रहा. अंडर – 17 बालक खो-खो में शीतल कोसी उच्च विद्यालय बरहशेर विजेता एवं बुद्धा पब्लिक स्कूल उप विजेता रहा. अंडर – 17 बालिका खो-खो में ओबीसी प्लस टू कन्या आवासीय विद्यालय विजेता एवं फूल दायित्व कन्या उच्च विद्यालय बनगांव उप विजेता रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version