बाधा की गयी दूर, कार्य एजेंसी को कार्य में तेजी लाने का निर्देश

बाधा की गयी दूर, कार्य एजेंसी को कार्य में तेजी लाने का निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 5:48 PM

राष्ट्रीय राजमार्ग 107 व एनएच 327ई में निर्माण कार्य तेज सहरसा . राष्ट्रीय राजमार्ग 107 के महेशखूंट, सोनवर्षाराज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णियां खंड़ के चौड़ीकरण व उन्नयन कार्य के लिए कुल 27 मौजों में भूमि अर्जित की गयी है. इनमें सोनवर्षा, मनौरी, सोहा, मुरली, भटौनी, पहाड़पुर, हमीदपुर उर्फ भालपुर, सिमरी, बख्तियारपुर, बरसम, बलही, बल्थी, मदनपुर, भौआरा, चैनपुर, पड़ी, बनगांव, बरियाही, दिधिया, कहरा, सुलिंदाबाद, सहरसा, पटुआहा, बैजनाथपुर, गम्हरिया, तीरी व खजुरी में भूमि अर्जित की गयी है. भूमि के संबंध में कार्यकारी एजेंसी ने बताया कि एनएच 107 के रोड की लंबाई 90 किलोमीटर है. जिसमें से सहरसा जिला के पैकेज एक में रोड की लंबाई 53.6 किलोमीटर पड़ती है. इसके तहत 33.98 किलोमीटर का मिट्टी का कार्य संपन्न हो गया. 33.33 किलोमीटर के गिट्टी का कार्य संपन्न हो गया व कालीकरण का कार्य 33.225 किलोमीटर का कार्य संपन्न हो गया. जिले के तहत नाली बनाने का कार्य 11.58 किलोमीटर था. जिसमें से 9.08 किलोमीटर का कार्य संपन्न हो गया. कुल 52 छोटा पुलिया बनाने का था. जिसमें से 51 पुलिया का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया. कुल सात मध्यम पुलिया बनाना था, वह कार्य संपन्न हो गया. एक बड़ा पुल बनाना था, वह भी संपन्न हो गया है. दो भीयूपी का कार्य संपन्न हो गया. भीयूपी के एप्रोच रोड़ का कार्य प्रगति पर है. दो आरओबी बनाना था, उसका कार्य प्रगति पर है सहरसा जिला के तहत टॉल प्लाजा निर्माण कार्य प्रगति पर है. मौजा-पड़री व बनगांव के भू धारियों द्वारा एनएच 107 के निर्माण कार्य में किये गये व्यवधान को दूर कर दिया गया है. जिन मौजों में व्यवधान को दूर कर दिया गया है, उन मौजों में निर्माण कार्य त्वरित गति से करने के लिए कार्यकारी एजेंसी को अपने स्तर से पत्र देने के लिए परियोजना निदेशक एनएचएआई बेगूसराय को निर्देश दिया गया. कार्यकारी एजेंसी द्वारा बताया गया कि सिमरी बख्तियारपुर अंचल के मौजा बत्थी में भू धारियों द्वारा एनएच 107 के निर्माण कार्य में लगभग 100 मीटर में व्यवधान व बाधा उत्पन्न की जा रही है. इस आलोक में अंचलाधिकारी सिमरी बख्तियारपुर को निर्देश दिया गया कि थानाध्यक्ष सिमरी बख्तियारपुर से समन्वय स्थापित कर इस स्थल पर बाधा को दूर करना सुनिश्चित करें. इस संबंध में समाहर्त्ता ने जिला भू अर्जन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि संबंधित अंचलाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता सदर, सिमरी बख्तियारपुर व अनुमंडल पदाधिकारी सदर, सिमरी बख्तियारपुर से समन्वय स्थापित कर बाधा का निराकरण करें. आवश्यकता हो तो दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्त कर निर्माण कार्य सुचारू रूप से प्रारंभ करायें. भारतमाला परियोजना के तहत पैकेज पांच परसरमा से बरियाही के राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 327ई के चौड़ीकरण व जरर्णोद्धार कार्य के लिए कुल 16 मौजों में जमीन अधिग्रहित की जा रही है. जिनमें बनगांव, बरियाही, बलहापट्टी, मुरली बंसतपुर, रहुआ, देवना गोपाल, गंगोरा बिहरा, पटोरी, पंचगछिया, सिहौल, महिषी, पुरीख, बेला, बरहसेर एवं तुनियाही में भूमि अर्जित की जा रही है. कार्यकारी एजेंसी ने बताया कि मौजा बेला में दोनों तरफ नाला व सड़क निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है. मौजा बनगांव ईस्ट में भी सड़क निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है. मौजा बनगांव में लगभग 1300 मीटर में व्यवधान था. जिसमें से 900 मीटर पर व्यवधान दूर कर दिया गया है. शेष व्यवधान को दूर करने की कार्रवाई की जा रही है. जिला भू अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि मौजा पुरीख, तुनियाही, पंचगछिया व सिहौल में व्यवधान दूर कर दिया गया है. संबंधित कार्यकारी एजेंसी को निर्देश दिया गया है कि जिन-जिन मौजों में व्यवधान दूर कर दिया गया है, वहां निर्माण कार्य तीव्र गति से करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version