अधिकारी और कर्मी कर रहे अपनी मनमानी
अधिकारी और कर्मी कर रहे अपनी मनमानी
पंचायत समिति संघ की बैठक में कर्मियों और अधिकारियों की मनमानी पर रोक लगाने पर विमर्श सौरबाजार . पंचायत समिति सदस्य संघ की बैठक शनिवार को रामपुर पंचायत स्थित खोपैती गांव में उप प्रमुख धीरेंद्र यादव के आवास पर संपन्न हुई. जिसमें समिति क्षेत्र के विकास के लिए कई अहम मुद्दे पर विचार किया गया. सभी पंचायत से आये समिति सदस्यों ने कहा कि प्रखंड के अधिकारियों और कर्मियों द्वारा पूरी तरह मनमानी की जा रही है. यहां भ्रष्टाचार चरम पर है. सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आम लोगों को पूरी तरह परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अधिकारियों द्वारा भी लोगों और जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर भी कोई संज्ञान नहीं लिया जाता है. समिति सदस्यों ने कहा कि वर्तमान में आवास योजना की सूची में नाम जोड़ने में आवास सहायक पूरी तरह मनमानी कर रहे हैं. उनके द्वारा जनप्रतिनिधियों को दरकिनार कर बिचौलिया किस्म के व्यक्ति के सहयोग से अवैध वसूली की जा रही है. जिस पर रोक लगाते हुए गड़बड़ी करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है. समिति सदस्यों ने प्रखंड व जिला के वरीय अधिकारियों से व्यवस्था में सुधार करने की मांग की है. बैठक में उपप्रमुख धीरेंद्र यादव, प्रमुख प्रतिनिधि नूर आलम उर्फ लंबू, नारायण यादव, सुधांशु शेखर , संजय पासवान, रमेश यादव, प्रमोद यादव, मिथिलेश ठाकुर, सुनील शर्मा, बिपुल सिंह, विजय यादव, रुपेश कुमार, जेंटू कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है