मारपीट में घायल वृद्ध की हो गयी मौत

सरकारी सड़क की जमीन पर कब्जा का विरोध किये जाने पर पस्तपार थाना क्षेत्र अंतर्गत जलैया बस्ती के वार्ड एक में बीते 5 सितंबर को हुई मारपीट व लूटपाट की घटना में गंभीर रूप से जख्मी जलैया बस्ती निवासी महेश्वरी यादव 67 वर्ष का शुक्रवार की रात इलाज के दौरान मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 9:34 PM

प्रतिनिधि, पतरघट. सरकारी सड़क की जमीन पर कब्जा का विरोध किये जाने पर पस्तपार थाना क्षेत्र अंतर्गत जलैया बस्ती के वार्ड एक में बीते 5 सितंबर को हुई मारपीट व लूटपाट की घटना में गंभीर रूप से जख्मी जलैया बस्ती निवासी महेश्वरी यादव 67 वर्ष का शुक्रवार की रात इलाज के दौरान मौत हो गयी. सूचना पाकर पस्तपार थाना अध्यक्ष पंकज यादव व कांड के अनुसंधानकर्ता पुअनि प्रीति कुमारी ने पुलिस बल के साथ मृतक के घर पहुंचकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, सरकारी सड़क की जमीन अतिक्रमण का विरोध किए जाने पर बीते 5 सितंबर की रात कुछ स्थानीय दबंगों के द्वारा अवैध हथियार से लैस होकर स्थानीय किसान महेश्वरी यादव के घर पर चढ़कर बुरी तरह से मारपीट कर 5 लोगों को जख्मी करते लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था. इसके बाद परिजनों ने सभी जख्मियों को इलाज के लिए पीएचसी पतरघट में भर्ती कराया था. जहां डाक्टर ने जख्मी का प्राथमिक उपचार कर जख्मी महेश्वरी यादव, बुची यादव, सदानंद यादव, दयानंद यादव, नित्यानंद यादव को सदर अस्पताल रेफर किया था. जहां गंभीर रूप से जख्मी महेश्वरी यादव को मधेपुरा मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया. घटना के संबंध में मृतक महेश्वरी यादव के पुत्र रमेश यादव ने बताया कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल मधेपुरा में स्थिति नाजुक देख बेहतर इलाज के लिए विराटनगर नेपाल ले जाया गया. जहां सुधार नहीं होने पर वापस सहरसा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद इलाज के लिए पीएमसीएच पटना ले गया. जहां डाक्टर ने बचने की उम्मीद नहीं देख घर ले जाने कहा. जहां घर पहुंचने पर शुक्रवार की रात मौत हो गयी. घटना को लेकर मृतक के पुत्र रमेश यादव ने पस्तपार थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर पस्तपार के जलैया निवासी मुरारी यादव, कैलाश यादव, दिगंबर यादव, रौशन उर्फ मन्नु कुमार, सत्यम कुमार, चंद्रकिशोर यादव, देवो कुमार, परशुराम यादव, मिथिलेश यादव, गणेश यादव, कार्तिक यादव, अनिल यादव, वीपी यादव, फूलो यादव, शशि यादव, क्रांति यादव को नामजद करते अवैध हथियार से लैस होकर लूटपाट करने सहित मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाया था. इस बाबत थाना अध्यक्ष पुअनि पंकज यादव ने बताया कि आवेदन पर 6 सितंबर को पस्तपार थाना में मामला दर्ज कर दो नामजद दिगंबर यादव व चंद्रकिशोर यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है तथा शेष बचे नामजद की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नहीं होने पर सभी नामजद के खिलाफ कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जायेगी. थानाध्यक्ष ने कहा कि जलैया में विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस गश्त तेज कर दिया गया है. इधर, शनिवार को मृतक महेश्वरी यादव का शव पोस्टमार्टम से घर पहुंचते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया. पत्नी तेतरी देवी, पुत्र बुच्ची यादव, रमेश यादव, सुशील यादव सहित सभी परिजनों का रो-रोकर कर बुरा हाल बना हुआ था. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि राजीव कुमार उर्फ मंटू यादव सहित बड़ी संख्या में स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि मृतक के परिजनों को ढांढस देते हुए पुलिस प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त तथा कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग कर रहे थे. बस्ती में स्थिति काफी तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version