महिषी. जलई ओपी क्षेत्र के मनोवर निवासी ने गांव के ही रामदेव मुखिया, चांद मुखिया, रोहित मुखिया, त्रिवेणी मुखिया सहित ललिता देवी, चंदा देवी व मालती देवी पर डायन बता घर में घुस कर मारपीट करने का आरोप लगाते जलई ओपी में मामला दर्ज कराते दोषियों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्यवाई करने की मांग की है. मारपीट में भुलिया देवी गंभीर रूप से जख़्मी हो गयी. जिसका इलाज महिषी पीएचसी में कराया जा रहा है. आवेदिका ने अपने आवेदन में कहा है कि ये सभी जबरन घर में घुस कर लाठी डंडा से प्रहार करते कहा कि तुम डायन हो, चलकर मेरे बच्चे का तबियत ठीक कर दो. वरना जान से मार देंगे. महिला ने बताया कि उसके पति ओर पुत्र परदेश में मजदूरी करने गये हैं व इन सब से मेरी जान को खतरा है. घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. इस बाबत ओपी अध्यक्ष ममता कुमारी ने बताया कि मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. दोषियों के विरुद्ध कार्यवाई होना तय है. गैर जमानतीय वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल नवहट्टा. थाना क्षेत्र के मोहनपुर वार्ड नंबर एक निवासी न्यायालय के गैर जमानतीय वारंटी बिंदेश्वरी शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थाना अध्यक्ष ज्ञान रंजन कुमार ने बताया कि न्यायालय द्वारा निर्गत गैर जमानतीय वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है