पांचवे दिन भी विद्युत विपत्र सुधार से संबंधित समस्याओं का ऑन स्पॉट हुआ समाधान

खराब मीटर बदलने व स्मार्ट मीटर संबंधित शिकायत के अलावे नाम व पता से संबंधित शिकायत का आवेदन लिया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 6:53 PM

सहरसा बिजली से संबंधित शिकायतों व उसके निवारण को लेकर बिजली विभाग के कनीय विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल सहरसा के तहत नौ दिसंबर से हर प्रखंड के पंचायत में शिविर का आयोजन किया जा रहा है. शिविर में अब तक कुल 244 आवेदन प्राप्त हुए एवं कैंप स्थल पर ही 65 आवेदनों का निराकरण कर दिया गया. शिविर में लगभग तीन दर्जन उपभोक्ताओं ने आवेदन देकर अपनी अपनी समस्याएं रखी. शिविर को लेकर कार्यपालक विद्युत अभियंता अमित कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में 14 दिसंबर तक शिविर का आयोजन किया जाएगा. शिविर के माध्यम से उपभोक्ताओं के नए घरेलू एवं कृषि विद्युत कनेक्शन लेने, पोल संबंधित शिकायत, खराब मीटर बदलने व स्मार्ट मीटर संबंधित शिकायत के अलावे नाम व पता से संबंधित शिकायत का आवेदन लिया जा रहा है. जिसका ऑन स्पॉट सुधार संभव है एवं समाधान भी किया जा रहा है. जो भी उपभोक्ताओं का सुधार कैंप स्थल पर संभव नहीं है उनका विपत्र निरीक्षण के बाद अधिकतम सात दिनों के अंदर सुधार कर विपत्र उपभोक्ता को हस्तगत करा दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version