15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 को प्रेक्षागृह में होगा कार्यक्रम
15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 को प्रेक्षागृह में होगा कार्यक्रम
सहरसा. मुख्य सचिव पटना के पत्र के आलोक में भारत निर्वाचन आयोग नयी दिल्ली द्वारा निर्धारित 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को प्रेक्षागृह में मनाया जायेगा. इस मौके पर जिले के सभी मतदान केंद्रों पर 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किये जाने के साथ जिला स्तर पर भी समारोह का आयोजन किया जायेगा. जिला स्तरीय मुख्य समारोह के लिए प्रेक्षागृह, सहरसा का चयन किया गया है. इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस का मुख्य थीम वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम है. 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन जिला स्तर पर 25 जनवरी को पूर्वाहन 10.30 बजे प्रेक्षागृह में मनाया जायेगा. इसको लेकर जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि जिले के सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी भारत निर्वाचन आयोग के निदेश के आलोक में सभी मतदान केंद्रों पर 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी व सभी संबंधित बीएलओ को तीन दिन पूर्व बैठक कर प्रशिक्षित करेंगे. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी यथोचित स्थलों पर 25 जनवरी के तीन दिन पूर्व इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करायेंगे. इस अवसर पर निर्धारित थीम पर फोकस करते निर्वाचन प्रक्रिया में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा किए गए नवाचारों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा. इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय मतदाता दिवस में सभी सहभागी पक्षों, महिला एवं युवा मतदाता, पीडब्ल्यूडी मतदाता, प्रवासी मतदाता, सेवा मतदाता, मीडिया संगठनों एवं सिविल सोसाईटी संगठनों की सक्रिय सहभागिता को सुनिश्चित किया जायेगा. भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार जिला स्तरीय समारोह का लाईब वेब कास्टिंग कराया जायेगा. सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अपने अधीनस्थ सबसे अधिक नव पंजीकृत निर्वाचकों वाले मतदान केन्द्रों पर 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है