वार्ड पार्षद को चाकू मारकर घायल करने के मामले में एक गिरफ्तार

सोनबरसा कचहरी थाना प्रभारी अंजली भारती ने बताया कि घटना में शामिल एक नामजद मुख्य आरोपी ब्रजेश कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह को गिरफ्तार किया गया है

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 6:24 PM

कहरा. सोनबरसा कचहरी थाना क्षेत्र के भरौली गांव में पिछले गुरुवार को स्थानीय कुछ असामाजिक तत्वों ने स्थानीय वार्ड पार्षद गौतम कुमार सिंह से रंगदारी मांगने का विरोध करने पर चाकू मारकर घायल कर दिया था. जिसका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. घटना को लेकर सोनबरसा कचहरी थाना पुलिस ने घटना में शामिल स्थानीय एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में सोनबरसा कचहरी थाना प्रभारी अंजली भारती ने बताया कि घटना में शामिल एक नामजद मुख्य आरोपी ब्रजेश कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह को गिरफ्तार किया गया है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है.

गोली लगने से युवक जख्मी, जांच में जुटी पुलिस

सत्तरकटैया. बिहरा थाना क्षेत्र के सत्तर पंचायत स्थित खादीपुर गांव के पास रात में अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. जिसमें युवक जख्मी हो गया. जख्मी को परिजनों द्वारा सहरसा अस्पताल भेजा गया. घटना की जानकारी मिलने पर बिहरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. मिली जानकारी के अनुसार सत्तर पंचायत के खादीपुर निवासी शंभु कुमार का पुत्र पप्पू कुमार क्षेत्र में अनाज की खरीद बिक्री एवं अन्य कार्य अपने गाड़ी से करता है. पप्पू कुमार शुक्रवार की रात अपने गाड़ी से खोनहा जा रहा था. उसी समय बाइक पर सवार अपराधियों ने गोली चला दी. भागने के दौरान उसी जगह अपराधी की एक बाइक गिर गयी. बिहरा थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि पुलिस बाइक जब्त कर छानबीन कर रही है. मामले की गहन जांच के बाद ही घटना के कारण का पता चलेगा. जब्त बाइक नवहट्टा थाना से लूट की बतायी जा रही है. थानाध्यक्ष ने गोली लगने की घटना के बारे में बताया कि डाक्टर की जांच के बाद पता चलेगा कि पप्पू कुमार कैसे जख्मी हुआ है. गोली लगने से या फिर अन्य किसी चीज से जख्मी हुआ है. पीड़ित द्वारा थाना में अब तक आवेदन नहीं दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version