रेलवे ट्रैक किनारे झाड़ी के पास से आरपीएफ ने 11 बोरा गेहूं किया बरामद सहरसा. सहरसा आरपीएफ को एक बड़ी सफलता मिली है. कोपरिया स्टेशन पर खड़ी माल ट्रेन से गेहूं चोरी मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से 11 बोरा गेहूं बरामद किया गया. जबकि आरोपी के अन्य 6 साथी अब तक फरार हैं. आरपीएफ द्वारा अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. वहीं आरपीएफ ने गिरफ्तार कुंदन कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे खगड़िया रेल न्यायालय भेज दिया है. मिली जानकारी के अनुसार 21 वर्षीय कुंदन कुमार पिता विमल यादव सलखुआ का निवासी है. शनिवार को सहरसा से एक मालगाड़ी, जिसमें गेहूं भरा था, मानसी के लिए रवाना हुई थी. कुछ तकनीकी कारण से कोपरिया स्टेशन पर मालगाड़ी खड़ी थी. शनिवार को कुंदन कुमार अपने अन्य 6 साथियों के साथ वहां पहुंचा और सात बोगी का सील तोड़कर आरपीएफ के मुताबिक 11 बोरा गेहूं निकाला. इसके बाद रेलवे ट्रैक किनारे झाड़ी के पास छुपा दिया गया. गेहूं चोरी की जानकारी कोपरिया स्टेशन मास्टर को मिलते ही सहरसा आरपीएफ को सूचना दी गयी. एक घंटा के अंदर आरपीएफ इंस्पेक्टर वंदना कुमारी के अलावा एएसआई महेश कुमार सिंह, आरक्षी प्रेम कुमार प्रेम, संतोष कुमार पांडे मौके पर पहुंचे. वहीं इस घटना की जानकारी समस्तीपुर डिविजन सीआईबी टीम को भी दी गयी थी. सीआईबी टीम भी कोपरिया पहुंची थी. जिसके बाद तलाश शुरू हुई. स्टेशन से कुछ दूरी पर रेलवे ट्रैक किनारे एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया. आरपीएफ ने उसे पकड़ लिया. जब रेलवे ट्रैक किनारे झाड़ी के पास तलाशी ली गयी तो 11 बोरा गेहूं आरपीएफ ने बरामद किया. पूछताछ के बाद गिरफ्तार युवक ने सारी बातों का खुलासा किया. फिलहाल आरपीएफ अन्य फरार साथियों की तलाश में है. फोटे – सहरसा 24 – आरपीएफ की गिरफ्त में आरोपी.
BREAKING NEWS
कोपरिया में खड़ी मालगाड़ी से गेहूं चोरी मामले में एक गिरफ्तार, 6 फरार
रेलवे ट्रैक किनारे झाड़ी के पास से आरपीएफ ने 11 बोरा गेहूं किया बरामद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement