न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल सलखुआ. सलखुआ थाना क्षेत्र के महादेव मंठ गांव में सोमवार की रात सलखुआ पुलिस ने एक घर पर छापामारी कर एक देसी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने बताया कि उक्त मामले में शस्त्र अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस को सूचना मिली की महादेव मंठ में संतोष शर्मा ने अपने घर में अवैध हथियार व गोली छिपाकर रखा है. सत्यापन के लिए जब पुअनि कृष्णा प्रसाद यादव एवं पुअनि दीपक कुमार राम अन्य पुलिस बल के साथ छापेमारी के क्रम में घर में प्रवेश किया तो स्व वासुदेव शर्मा का पुत्र संतोष शर्मा भागने का प्रयास किया जिसे दबोच लिया गया. पुलिस द्वारा स्वतंत्र गवाहों के समक्ष घर की तलाशी ली गयी तो बरामदे में एक कोना में मकई के ठठेर में से एक लाल कपड़े में लपेटा एक लोडेड देसी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ. बरामद लोडेड कट्टा को अनलोड करने पर एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ. गिरफ्तार संतोष शर्मा से देसी कट्टा कारतूस के विषय में पूछताछ करने पर कोई जवाब नहीं मिला. जिसके विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर मंगलवार को व्यवहार न्यायालय सहरसा में न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया. …………………………. अनियंत्रित कार ने ई रिक्शा में मारा टक्कर, छह घायल, एक की हालत गंभीर सहरसा . सदर थाना क्षेत्र के कोरलाही बाईपास रोड में ई रिक्सा को पीछे से आ रही अनियंत्रित कार ने जोड़दार टक्कर मार दी. जिससे ई रिक्शा दो भागों में बंटते हुए उसपर सवार एक महिला सहित छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. लोगों ने आनन-फानन में जख्मी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां सभी इलाजरत हैं. जिसमें एक महिला की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. वहीं कार पर सवार मरीज को पटुआहा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां जख्मी का इलाज चल रहा है. ई-रिक्सा पर सवार पीड़ित हिमांशु राज ने बताया कि वे लोग मधेपुरा जिले के पुरैनी बाजार थाना क्षेत्र के झंडापुर गांव निवासी हैं. वर्तमान में वे लोग विद्यापति नगर में रहते हैं. मंगलवार को वे सभी दिवारी स्थान पूजा करने गए थे. ई-रिक्शा से वापस लौट रहे थे कि जैसे ही उनका ई रिक्शा कोरलाही बायपास से आगे बढ़ा तभी पीछे से अनियंत्रित कार आकर जोरदार ठोकर मार दिया. जिससे ई-रिक्शा दो भागों में बंटते हुए पलट गयी एवं कार भी क्षतिग्रस्त हुआ है. जिसमें उसके अलावे अनुपम कुमारी, प्रीति कुमारी, आयुष कुमार, नीतू कुमारी एवं बबली कुमारी घायल हुए. जिसमें अनुपम कुमारी की हालत गंभीर है. मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस पदाधिकारी एसआई अमरेश कुमार ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिली थी. घटनास्थल पर जब तक पहुंचे तब तक पता चला कि मरीज को दूसरे ई रिक्शा से सदर अस्पताल ले जाया गया है. एक की हालत गंभीर है. सदर थाना को सूचना दे दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है