19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

150 बोतल अवैध कोडीन युक्त कफ सिरप के साथ एक गिरफ्तार

सदर थाना क्षेत्र के डुमरैल वार्ड नंबर 26 से सदर थाना की पुलिस ने बुधवार की सुबह 150 बोतल अवैध कोडीन युक्त कफ सिरप के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया.

सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के डुमरैल वार्ड नंबर 26 से सदर थाना की पुलिस ने बुधवार की सुबह 150 बोतल अवैध कोडीन युक्त कफ सिरप के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार बुधवार की सुबह सदर थाना में पदस्थापित पुअनि खुशबू कुमारी को सूचना मिली कि डुमरैल निवासी मो गुलजार कोरेक्स का कारोबार करता है. जो अपने घर में बिक्री के लिए कोरेक्स छिपा कर रखा हुआ है. सूचना के सत्यापन के लिए जब सदर थाना की पुलिस सशस्त्र बल के साथ मो गुलजार के घर पहुंची तो उसी समय रात्रि गश्ती दल भी वहां पहुंच गयी. दोनों पुलिस संयुक्त रूप से घेराबंदी करते हुए जब छापेमारी करना शुरू किया तो देखा कि एक व्यक्ति उजले रंग के बोरे में रखा सामान को छिपाने का प्रयास कर रहा है. जिसे बोरा सहित पकड़ लिया गया. पुलिस ने बोरे की जब तलाशी ली तो उसमें रखा 150 बोतल अवैध कोडीन युक्त कफ सीरप बरामद किया. जिसके बाद पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति के साथ बरामद कफ सीरप को लेकर सदर थाना आ गई. जहां बरामद कफ सीरप की जब्ती सूची बनाकर पकड़े गये व्यक्ति के खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

चोर को पकड़ किया पुलिस के हवाले, भेजा जेल

महिषी. जलई ओपी क्षेत्र के गंडोल चौक स्थित भगवती किराना स्टोर में बीती रात चोरी करते चोर बघवा निवासी मुकेश यादव के पुत्र गगन कुमार यादव को पकड़ पुलिस के हवाले किया गया. दुकान मालिक विरंची यादव ने बताया कि मध्य रात्रि गगन सहित तीन अन्य चोर उसके दुकान में चोरी कर रहा था. विरंची की नींद खुली व एक चोर को दबोच जलई ओपी पुलिस को मामले की जानकारी दी. एसआई अमित कुमार सदलबल स्थल पर पहुंचे व चोर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भिजवाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें