स्मैक व शराब के साथ एक गिरफ्तार, एक फरार
स्मैक व शराब के साथ एक गिरफ्तार, एक फरार
पतरघट.स्थानीय थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को 6 लीटर देसी शराब सहित 02.22 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर बाइक को जब्त कर लिया. थाना अध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि मंगलवार को पतरघट मानिकपुर बस्ती निवासी प्रभु कुमार व एक अन्य व्यक्ति द्वारा देसी शराब लाकर छोटे-छोटे प्लास्टिक की पन्नी में पैकिंग किए जाने की सूचना मिली थी. मिली सूचना के आलोक में पुअनि वरुण कुमार शर्मा, पुअनि नीरज कुमार पासवान सहित थाना सशस्त्र बल द्वारा छापेमारी की गयी. जहां पुलिस को देख मानिकपुर निवासी प्रभु कुमार पिता सुखो यादव व एक अन्य भागने लगा. पतरघट पुलिस द्वारा खदेड़कर प्रभु कुमार को गिरफ्तार करते 2.22 ग्राम स्मैक मादक पदार्थ, 6 लीटर देसी शराब बरामद करते हुए एक हीरो कंपनी की स्पेलेंडर प्लस बाइक व तीन मोबाइल जब्त किया है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार प्रभु कुमार व भागने में सफल रहे एक अभियुक्त की पहचान कर कार्रवाई करते हुए पतरघट थाना में मामला दर्ज करते गिरफ्तार प्रभु को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं एक फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. फोटो – सहरसा 26 – पुलिस की गिरफ्त में तस्कर.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है