सहरसा. सदर थाना पुलिस ने गुरुवार को चोरी की बाइक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. सदर थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार गुरुवार को सअनि अजय पासवान को रात्रि गश्ती के दौरान शुक्रवार के अहले सुबह डुमरैल चौक के समीप सदर थानाध्यक्ष से सूचना मिली कि जिला आसूचना इकाई से सूचना मिली है कि बिहरा थाना क्षेत्र के मोकना वार्ड नंबर 11 निवासी स्व प्रियव्रत यादव का पुत्र सुभाष यादव सदर थाना क्षेत्र के हाकपाड़ा वार्ड नंबर 5 स्थित रौशन साह के मकान में किराए पर रहता है. जहां एक चोरी का हीरो स्प्लेंडर बाइक रखा हुआ है. सहयोग के लिए डीआईयू की टीम भी वहां पहुंच रही है. सूचना के आलोक में गश्ती पदाधिकारी उक्त स्थल पर पहुंची. वहीं डीआईयू की टीम भी मौके पर पहुंच गई. उसके बाद दोनों पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सुभाष यादव के घर की घेराबंदी करते देख कि उसके रूम के दरवाजा पर एक काला रंग का हीरो स्प्लेंडर बाइक लगा हुआ है. उसके बाद पुलिस ने सुभाष यादव को जगाकर उसके दरवाजा खड़ी बाइक के बारे में पूछताछ करते कागजात की मांग की तो सुभाष यादव इधर उधर की बात करते हुए कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया. उसके बाद जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह बाइक चोरी का है. जिसे उसका साला मोकना वार्ड नंबर 10 निवासी विक्रम यादव का पुत्र प्रवीण कुमार उर्फ कारी यादव अपने साथी मोकना निवासी हरेराम यादव का पुत्र दीपक कुमार उर्फ कैला, सुपौल जिला के लौकहा अमहा निवासी मनीष कुमार, मधेपुरा जिला के मठाही पिपराही निवासी जीवन राम ने साथ मिलकर करीब आठ दिन पूर्व सुपौल जिला अंतर्गत लौकहा थाना क्षेत्र से बाइक की लूट की थी. जिसे छिपाकर वहां रखा था. पुलिस ने लूटी गई बाइक को बरामद करते उक्त युवक सुभाष यादव को गिरफ्तार कर सदर थाना लाई. जहां उक्त युवक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. साथ ही सुभाष यादव द्वारा बताए गए लुट की घटना में संलिप्त सभी आरोपितों के खिलाफ भी सदर थाना में मामला दर्ज करते सभी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. ………………………………………………………………………………. चोर को ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले, भेजा जेल महिषी. क्षेत्र के सिरवार वीरवार पंचायत के बिजवार गांव में पंचायत के द्वारा लगाया गया सोलर ऊर्जा प्लेट की चोरी कर रहे स्थानीय ग्रामीण दिलखुश कुमार राय को ग्रामीणों ने धर दबोचा. स्थानीय लोगों की सूचना व थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार के निर्देश पर अपर थानाध्यक्ष सुनील कुमार सदलबल स्थल पर पहुंच चोर को पकड़ न्यायिक हिरासत में जेल भिजवाया. …………………………………………………………………………….. लूट व गोली कांड के तीन अभियुक्त गिरफ्तार सत्तरकटैया . बिहरा पुलिस ने विभिन्न लूट व गोली कांड के तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि मकुना निवासी अमित कुमार यादव, अमहा (सुपौल ) निवासी मनीष कुमार व पुरीख निवासी संतोष यादव को गिरफ्तार किया गया है. सभी से पूछताछ की जा रही है. …………………………………………………………………………………… स्वास्थ्य उपकेंद्र से चापाकल की चोरी कहरा. बनगांव थाना क्षेत्र के बलहा गढ़िया के उपस्वास्थ्य केंद्र परिसर मे गड़े चापाकल की गुरुवार देर रात अज्ञात चोरों ने चुरा लिया. शुक्रवार सुबह उपस्वास्थ्य केंद्र पहुंचे कर्मियों ने गड़े चापाकल को गायब पाया तो इसकी सूचना स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी को देते स्थानीय बनगांव थाना को भी लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है