सर्कुलेटिंग एरिया से चोरी का मोबाइल और सामान के साथ एक गिरफ्तार

सर्कुलेटिंग एरिया से चोरी का मोबाइल और सामान के साथ एक गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 6:01 PM

पहले भी अन्य किसी मामले में आरोपी जा चुका है जेल सहरसा. सहरसा रेल थाना पुलिस ने सर्कुलेटिंग एरिया से चोरी का मोबाइल और समान के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान अमित कुमार के रूप में हुई है. इसके पास से चोरी का दो मोबाइल और यात्री का चोरी किया गया सामान बरामद किया गया है. फिलहाल रेल थाना पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर खगड़िया रेल न्यायालय भेज दिया है. आरोपी अमित कुमार पिता कमल किशोर यादव गांव चंदौर सौरबाजार का रहने वाला है. जानकारी के मुताबिक गुरुवार रात्रि नयी दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस से एक यात्री राजीव कुमार सहरसा जंक्शन उतरा था. जो नवहट्टा का रहने वाला है. रात्रि अधिक होने के कारण यात्री प्लेटफार्म पर सो गया था. सुबह जब वह उठा तो देखा कि उसका सामान और मोबाइल, पर्स गायब है. उसने खोजबीन शुरू कर दी. तभी सर्कुलेटिंग एरिया के पास उसने देखा कि एक बाइक पर उसका सामान बंधा है और बाइक सवार व्यक्ति भागने की फिराक में था. तभी उस यात्री ने उसे पकड़ लिया और जोर से चिल्लाना शुरू किया. आसपास यात्रियों की भीड़ लग गयी. सूचना मिलते ही जीआरपी की टीम पहुंची. इसके बाद यात्री राजीव कुमार के आरोप पर बाइक सवार व्यक्ति की तलाशी ली गयी. उसके पास से उस यात्री का चोरी किया गया मोबाइल और सामान बरामद किया गया. वहीं आरोपी के पास से एक और अन्य चोरी का मोबाइल बरामद किया गया. बताया जा रहा है कि आरोपी पहले भी सौरबाजार थाना में अन्य किसी मामले में जेल जा चुका है. फिलहाल रेल थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version