हथियार व जिंदा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार, दो फरार
हथियार व जिंदा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार, दो फरार
बनमा ईटहरी. थाना के काशिमपुर गांव के बगीचे से एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया. जबकि दो बदमाश पल्सर बाइक लेकर फरार हो गया. गिरफ्तार बदमाश को हथियार व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते हुए कहा कि बनमा ईटहरी थाना के काशिमपुर गांव के समीप के बगीचा से गुरुवार की शाम मिली गुप्त सूचना के आधार पर अपराध की योजना बनाते एक बदमाश महारस गांव के दिनेश सिंह के पुत्र दिलखुश सिंह को एक लोडेड कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया है. जबकि दो बदमाश एक पल्सर बाइक लेकर फरार हो गया. वहीं एक दर्ज मामले में 3 किलो गांजा मोहनपुर गांव निवासी जज़ यादव के घर से छापेमारी के दौरान बरामद हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है