गौशाला में आग लगने से एक गाय की जलकर मौत, एक गंभीर
गौशाला में आग लगने से एक गाय की जलकर मौत, एक गंभीर
मुआवजे के लिए सीओ को दिया आवेदन सहरसा . नगर निगम क्षेत्र के गंगजला वार्ड नंबर 19 वीर कुवंर सिंह विद्यालय के निकट रहने वाली बेबी देवी पति सुधीर कुमार के गौशाला में शुक्रवार के अहले सुबह आग लगने से एक गाय जलकर मर गयी. जबकि दूसरी गाय गंभीर रूप से घायल हो गयी. पीडित ने बताया कि वह गाय पालन कर अपना व अपने परिवार का जीवकोपार्जन करती है. शुक्रवार की अहले सुबह करीब दो बजे मध्य रात्रि में गाय के गौशाला में अज्ञात कारणवश आग लग गयी. उस समय गौशाला में कुल तीन गाय व एक बाछी थी. आग लग जाने की जानकारी मिलने पर उन्होंने डायल 112व अग्निशमण को तत्काल सूचना दी. अग्निशमण व पड़ोसियों द्वारा आग बुझाने का पूरा प्रयास किया गया. लेकिन आग की चपेट में आ जाने के कारण एक गाय की तत्काल मृत्यु हो गयी एवं एक गाय 90 प्रतिशत तक जल गयी जो मरणासन्न स्थिति में है. जबकि एक गाय व बाछी आंशिक रूप से जल गयी है. उन्होंने कहा कि गौशाला चारा सहित संपूर्ण रूप से जल गया है. गाय को बचाने के क्रम में उनके एक पड़ोसी संतोष कुमार भी झुलस गये हैं. जानकारी मिलने पर जिला कृषि पदाधिकारी ज्ञानचंद शर्मा, जिला परामर्शी डॉ मनोज सिंह भी घटना स्थल पहुंचे. उन्होंने कहा कि गौशाला में आग से परिवार पर बडी आफत आ गयी है. इससे ही परिवार का गुजर बसर होता था. जो छिन गया है. उन्होंने कहा कि पशुपालन चिकित्सक ने भी घटना स्थल पहुंच जख्मी गाय को बचाने का प्रयास किया है. साथ ही पीडित ने अंचलाधिकारी को मुआवजा के लिए आवेदन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है