एकदिवसीय रोजगार कैंप कल
एकदिवसीय रोजगार कैंप कल
सहरसा. श्रम संसाधन विभाग के तहत अवर प्रादेशिक नियोजनालय में 11 जनवरी को जॉब कैंप का आयोजन किया जायेगा. जानकारी देते नियोजन पदाधिकारी अंकिता ने बताया कि आमदनी प्राइवेट लिमिटेड खैरा रोड जमुई द्वारा 11 जनवरी को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर स्थित नियोजन कार्यालय में जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा. जिसके तहत बारबेंडर, फ्रेमवर्क फीटर, हेल्पर के 20 पदों के लिए 18 से 45 वर्ष के अनपढ़, आठवीं, 10वीं, 12 वीं एवं स्नातक स्तर के शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा. वहीं एसोसिएट, असीम बाई लाईन ऑपरेटर के 20 पदों के लिए 18 से 30 वर्ष के दसवीं से स्नातक स्तर तक के शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि नियोजन कैंप पूरी तरह निशुल्क है. सब्जी और मछली बाजार के दुकानदारों के तराजू बटखारे की हो जांच सौरबाजार . बाजारों और चौक चौराहे पर संचालित हो रहे छोटे बड़े दुकानों के साथ साथ सब्जी और मछली बाजार के दुकानदारों के तराजू बटखारे का नियमित जांच नहीं होने के कारण रोज सैकड़ों ग्राहक ठगी का शिकार हो रहे हैं. सबसे ज्यादा वजन में हेराफेरी सब्जी और मछली बाजारों में होती है, बैजनाथपुर चौक, सौरबाजार गुदरी बाजार, सबैला चौक समदा बाजार समेत सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र के अन्य सभी चौक चौराहे पर इस बात को लेकर रोज दुकानदारों और ग्राहकों के बीच कहासुनी का विवाद होते रहता है. कभी कभी मारपीट की भी नौबत उत्पन्न हो जाती है. स्थानीय लोगों ने माप तौल विभाग से इन दुकानदारों के तराजू बटखारे की नियमित जांच करने की मांग की है. जिससे वाजिब वजन से कोई भी सामान ग्राहकों को मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है