29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिपाही भर्ती परीक्षा में कदाचार के आरोप में एक निष्कासित

केंद्रीय चयन परिषद द्वारा बिहार पुलिस संगठन में सिपाही पद के लिए बुधवार को जिला मुख्यालय के 11 केंद्रों पर कदाचार मुक्त शांतिपूर्ण परीक्षा आयोजित की गयी.

प्रतिनिधि, सहरसा. केंद्रीय चयन परिषद द्वारा बिहार पुलिस संगठन में सिपाही पद के लिए बुधवार को जिला मुख्यालय के 11 केंद्रों पर कदाचार मुक्त शांतिपूर्ण परीक्षा आयोजित की गयी. परीक्षा में प्रेमलता अमरेंद्र मिश्र महाविद्यालय में कदाचार के आरोप में एक परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया. परीक्षा जिला मुख्यालय के 11 परीक्षा केंद्र आरएम कॉलेज, एमएलटी कॉलेज, एकलव्या सेंट्रल स्कूल, जिला स्कूल, एसएनएसआरकेएस कॉलेज, मनोहर उच्च विद्यालय बैजनाथपुर, मनोहर उच्च विद्यालय सहरसा, एएनएस प्लस टू उच्च विद्यालय जेल कॉलनी, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, पीए मिश्रा कॉलेज, आरएमएम लॉ कॉलेज में एक पाली 12 बजे मध्याह्न से दो बजे अपराह्न तक आयोजित की गयी. परीक्षा के सुचारु संचालन के लिए 11 जोनल दंडाधिकारी सह सामान्य प्रेक्षक, 29 स्टेटिक दंडाधिकारी सह प्रेक्षक, छह उड़नदस्ता दंडाधिकारी के अतिरिक्त पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. परीक्षा केंद्रों पर फ्रीसकिंग कार्य को पूर्ण तत्परता से निष्पादित किया गया. केंद्रों पर जैमर क्रियाशील रहे. परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पहले 11 बजे पूर्वाह्न के बाद किसी भी अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गयी. परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लू टूथ सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, व्हाइटनर, इरेसर, ब्लेड जैसी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं दी गयी. परीक्षा की निगरानी सीसीटीवी के माध्यम से एवं वीडियोग्राफी की व्यवस्था भी की गयी. परीक्षा कार्य में प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं परीक्षा कार्य में संलग्न केंद्राधीक्षक एवं वीक्षक सतर्क एवं सक्रिय रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया. सभी स्तर के दंडाधिकारी अपने-अपने जोनल एवं गश्ती दल दंडाधिकारी भ्रमनशील रहकर विधि-व्यवस्था संधारण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा का आयोजन सुनिश्चित कराते रहे. सभी परीक्षार्थियों का दो स्तर पर फ्रिस्किंग की गयी. किसी भी अवांछित सामग्री को परीक्षा केंद्र के अंदर ले जाने की अनुमति नहीं दी गयी. एक पाली में आयोजित परीक्षा में हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए. जानकारी देते सदर एसडीओ ने बताया कि जिला मुख्यालय के 11 केंद्रों पर एक पाली में कदाचार मुक्त शांतिपूर्ण परीक्षा संचालित हुई है. जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि 6450 परीक्षार्थियों में 4855 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जबकि 1595 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. वहीं प्रेमलता अमरेंद्र मिश्र कॉलेज से कदाचार के आरोप में एक परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया. उन्होंने कहा कि निर्धारित समय पर परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों में पूरी जांच के बाद प्रवेश दिया गया. सभी केंद्रों पर कदाचार मुक्त शांतिपूर्ण परीक्षा संचालित की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें