सहरसा . एमएलटी कॉलेज बीसीए में नये नामांकन के लिए रविवार को एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किया गया. एंट्रेंस एग्जाम में लगभग एक सौ छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. जिसमें से 60 छात्र-छात्राओं को नामांकन के लिए चयनित किया जायेगा. बीसीए कोर्डिनेटर डॉ संजीव कुमार झा ने बताया कि बीसीए द्वारा आयोजित एंट्रेंस एग्जाम का परिणाम एक सप्ताह के अंदर प्रकाशित कर दिया जायेगा. एंट्रेंस एग्जाम में सफल छात्र-छात्राओं का नामांकन लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि बीसीए में तीन वर्ष का कोर्स होता है. बीसीए के नये सत्र के लिए प्रत्येक वर्ष एंट्रेंस एग्जाम लिया जाता है. जिसमें सफल छात्र-छात्राओं का ही नामांकन किया जाता है. एंट्रेंस एग्जाम को सफल बनाने में कार्यालय सहायक संजीव कुमार झा, शिक्षक आदेश चौहान, निखिल कुमार, आशीष कुमार, परमेश्वर कुमार, रौनक कुमार, अतुल कुमार सिंह सहित अन्य ने अपना योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है