चार लाख के जेवरात सहित एक लाख रुपये नकदी की चोरी
सदर थाना क्षेत्र के नरियार निवासी प्रणव कुमार ने घर में चोरी हो जाने को लेकर सदर थाने में आवेदन दिया है.
सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के नरियार निवासी प्रणव कुमार ने घर में चोरी हो जाने को लेकर सदर थाने में आवेदन दिया है. आवेदन में आवेदक ने कहा कि मैं दो भाई हूं. बड़ा भाई बाहर रहता है. पिताजी के मरने के बाद मां बेटी के यहां रह रही है. घर में सिर्फ मैं अकेला रहता हूं. वहीं गुरुवार की रात मैं घर से बाहर गया था. शुक्रवार की सुबह जब घर आया तो देखा कि मेन गेट सहित घर के सभी कमरे का ताला टूटा हुआ है. जब घर के अंदर जाकर देखा तो गोदरेज भी टूटा हुआ है और उसमें रखा लगभग 4 लाख के जेवरात सहित एक लाख रुपये नकदी की चोरी हो गयी है. वहीं घर के अंदर लगा पानी का मोटर, बर्तन सहित अन्य सामान की भी चोरी कर ली गयी है. उसके बाद घटना की सूचना डायल 112 को दी गयी. जिसके बाद डायल 112 की पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन करते सदर थाना में शिकायत दर्ज करने को कहा. वहीं दिए आवेदन के आधार पर सदर थाना की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. ……………. चिल्ड्रेन स्कूल्स एसोसिएशन कोसी रेंज के प्रमंडलीय कार्यालय में गणतंत्र दिवस पर होगा झंडोत्तोलन सहरसा. चिल्ड्रेन स्कूल्स एसोसिएशन कोसी रेंज के प्रमंडलीय कार्यालय जीपीएस कोसी चौक में रविवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिन के 11:45 बजे प्रमंडलीय कार्यालय में झंडोतोलन होगा. जानकारी देते प्रमंडलीय अध्यक्ष राम सुंदर साहा ने कहा कि एसोसिएशन अपनी 45वें वर्ष में इस वर्ष मई में दो दिवसीय प्रमंडलीय सम्मेलन आयोजित करेगा. वहीं निरंजनानंद योग शिक्षा केंद्र, गौतम नगर के प्रांगण में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 76वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर 10:30 बजे झंडोतोलन होगा. ……………… श्रीरामचरित मानस पाठ व रामधुनी प्रारंभ सोनवर्षाराज. नगर क्षेत्र स्थित सोहा ग्राम में बाबा राजा हरदौल मंदिर परिसर में शिवलिंग की स्थापना के एक वर्ष पूरा होने पर शुक्रवार से तीन दिवसीय अखंड श्रीरामचरितमानस पाठ व रामधुनी प्रारंभ हो गया है. शुक्रवार से प्रारंभ हुए एक दिवसीय अखंड श्रीरामचरितमानस पाठ के बाद शनिवार से दो दिवसीय रामधुनी का आयोजन किया जायेगा. इस बाबत कमेटी द्वारा बताया गया कि गत वर्ष 25 जनवरी को शिव मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा की गयी थी. वार्षिक उत्सव के तहत तीन दिवसीय श्रीरामचरित मानस पाठ व रामधुनी का आयोजन किया जा रहा है. रामधुनी में दूर-दूर की मंडली भाग लेगी, जबकि कार्यक्रम के आखिरी दिन भंडारे का भी आयोजन किया जायेगा. ……………. ताला तोड़ कर लाखों रुपये की चोरी सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के बटराहा वार्ड 25 में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी का मामला सामने आया है. पीड़ित राहुल कुमार पिता रमेश साह ने सदर थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. आवेदन में पीड़ित ने बताया कि अज्ञात चोरों द्वारा मुख्य गेट का ताला तोड़ कर लाखों रुपया का सीसीटीवी कैमरे का डीभीआर, मोटर इलेक्ट्रिक व इलेक्ट्रॉनिक सामान व ट्रंक तोड़ कर किचन के सामान की चोरी कर ली. सदर पुलिस मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई कर रही है. ……………………… नगर निगम के विकास को लेकर कोसी विकास संघर्ष मोर्चा ने मंत्री शहरी विकास को पत्र किया प्रेषित सहरसा. प्रमंडलीय मुख्यालय नगर निगम के बहुप्रतिक्षित जनसमस्याओं के समाधान व जनसमृद्धि को लेकर कोसी विकास संघर्ष मोर्चा ने शहरी विकास मंत्री नीतीन नवीन को पत्र प्रेषित किया है. पत्र में अध्यक्ष विनोद कुमार झा, संरक्षक प्रवीण आनंद ने कहा कि कोसी प्रमंडलीय मुख्यालय सहरसा में नया नगर निगम है. बिहार राज्य के अन्य नगरों के अपेक्षा बहुत ही पिछड़ा है. वर्षों से उपेक्षित कोसी प्रमंडलीय मुख्यालय जहां कोसी बांध के अंदर बसे सैकड़ों गांवो के लोगों व आसपास के विभिन्न जिले के लोगों से भरा रहने के कारण जिला मुख्यालय एक तरह से सभी का आजीविका का केंद्र है. कई जिलों का केंद्र विन्दु से नगरीय व्यवस्था अव्यवस्थित हो चुका है. व्यवस्थित ढंग से आवासीय व सड़क सुविधा के अभाव से यातायात समस्या के समाधान के लिए एक विस्तृत रोडमैप बनना आवश्यक है. जिससे सभी नागरिकों को आवागमन का लाभ मिल सके. वर्षों से महाजाम से मुक्ति के लिए कम से कम चार ओवरब्रिज का निर्माण होना अब अति आवश्यक हो गया है. स्वच्छ सहरसा, स्वस्थ सहरसा, सुंदर सहरसा, विकसित सहरसा व समृद्ध सहरसा के लिए शहर के मध्य सरकारी व प्राइवेट बस स्टैंड को हटाकर अन्यत्र बसाया जाना आवश्यक है. आवासीय क्षेत्र से रेलवे रैक प्वाइंट को हटाया जाना भी जरूरी है. जिससे ध्वनि प्रदूषण व वायु प्रदूषण से शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स सामान्य रह सके. सहरसा का एकमात्र सुपर बाजार जो विकास की आस देख रहा है इसका जीर्णोद्धार हो. सहरसा क्लब व गौशाला को अतिक्रमण से मुक्ति के साथ ही उसका सौन्दर्यीकरण कराया जाए. स्कूल कॉलेज के आगे से मांस मछ्ली के दुकानों को अन्यत्र किसी एक स्थान पर बसाया जाए. सुपर बाजार स्थित विज्ञान केन्द्र को तारामंडल के तर्ज पर बनाया जाए. शहर के अति व्यस्ततम थाना चौक से एसएफसी गोदाम व सहरसा जंक्शन से सटे एफसीआई गोदाम को हटाकर अन्यत्र बसाया जाए. शहर का एकमात्र चिल्ड्रेन पार्क जो जीर्ण अवस्था में है उसका जीर्णोद्धार कर बच्चों को समर्पित किया जाए. संजय गांधी उद्यान को जनता के लिए खोल दिया जाये. गरीब शहरी के लिए विशेष धन मुहैया करने का आदेश प्रदान किया जाए. उन्होंने मांगों की स्वीकृति का आग्रह किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है