25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडीन युक्त कफ सिरप के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार

कोडीन युक्त कफ सिरप के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार

सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के डीबी रोड स्थित मछली मार्केट से महिला थाना पुलिस ने 12 बोतल अवैध कोडीन युक्त कफ सिरप के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार शनिवार की सुबह महिला थाना की थानाध्यक्ष पुअनि दोली रानी महिला थाना के पुलिस बल के साथ सरकारी वाहन से दिवा गश्ती, वाहन चेकिंग व लोकसभा चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र में विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपने ड्यूटी पर थी. उसी दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि डीबी रोड स्थित मछली मार्केट में एक व्यक्ति प्लास्टिक के एक बोरा में अवैध कोडीन युक्त कफ सिरप रखकर बिक्री कर रहा है. जिसके बाद सूचना के सत्यापन के लिए जब महिला थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ स्थल पर पहुंची तो देखा कि एक व्यक्ति प्लास्टिक का बोरा लेकर बैठा हुआ है. जो पुलिस को देखकर बोरा उठाकर भागने लगा. जिसे साथ के पुलिस बल के सहयोग से खदेड़कर पकड़ा गया. पकड़े गये व्यक्ति की जब तलाशी ली गयी तो उसके पास रखे गये बोरे से 12 बोतल अवैध कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया गया. वहीं जब पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम दुर्गेश दास मछली मार्केट का निवासी बताया. पुलिस बरामद कफ सिरप के साथ उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर सदर थाना ले आयी. जहां मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. उधार का पैसा मांगने पर पीटा, जख्मी सहरसा.सदर थाना क्षेत्र के भारतीय नगर वार्ड नंबर 36/35 निवासी सावन सिंह ने अपने पड़ोसी पर उधार का पैसा मांगने पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए सदर थाना में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगायी है. पीडित ने बताया कि थाना चौक स्थित जूता चप्पल की दुकान से पड़ोसी सोनू कुमार जेटली ने दो हजार रुपए का जूता उधार लिया था. उधार का पैसा मांगने पर सोनू व उसका भाई गोविंद ने हथियार के बट से सिर पर मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है. घर से पांच लाख के जेवर की चोरी सहरसा.दिन दहाड़े चोरों ने सिविल कोर्ट के अधिवक्ता व चित्रगुप्त विद्यालय वार्ड नंबर 30 निवासी नर्मदा झा के सुनसान घर से पांच लाख के जेवर की चोरी कर ली. नर्मदा झा ने बताया कि सुबह कोर्ट के काम से घर बंद कर सिविल कोर्ट गये थे. दोपहर में जब वापस घर आये तो देखा कि घर का मेन गेट अंदर से बंद है. किसी तरह गेट खोल कर अंदर गये तो देखा कि घर के अंदर के दरवाजा की कुंडी टूटी हुई है व अज्ञात चोरों द्वारा दो लोहे के अलमारी का लाॅक तोड़ कर करीब पांच भर सोने का जेवरात व करीब ढाई सौ ग्राम चांदी का जेवरात चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी है. दिन दहाड़े चोरी से आसपास के लोग दहशत में हैं. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें