ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की गयी जान
ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की गयी जान
घना कोहरा के कारण ट्रैक पर ट्रेन आने का नहीं चला पता सिमरी बख्तियारपुर . पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा मानसी रेलखंड के गोरगमा पुरैनी ढाला के बीच स्थित पोल संख्या 18/23 के समीप रविवार सुबह सहरसा से हटिया जा रही कोसी एक्सप्रेस ट्रेन के चपेट में आने से 55 वर्षीय एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी व्यक्ति को आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने जख्मी व्यक्ति की स्थिति चिंताजनक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल जाने के क्रम में रास्ते मे ही उसकी मौत हो गयी. मृतक व्यक्ति बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 27 के हटिया गाछी निवासी 55 वर्षीय दिनेश पोद्दार था. घटना की जानकारी रविवार अहले सुबह उस वक्त हुई जब स्थानीय लोग सुबह सवेरे मार्निंग वॉक कर लौट रहे थे. जिसके बाद लोगो ने घटना की सूचना मृतक व्यक्ति के स्वजनों को दी. सूचना मिलते ही स्वजन घटनास्थल पर पहुंच कर स्थानीय लोग की मदद से जख्मी व्यक्ति को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे रेफर कर दिया. हालांकि सदर अस्पताल जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक व्यक्ति सलखुआ थाना क्षेत्र के गोरगामा गांव में किसी कार्य से शनिवार को गए हुए थे. जहां से वह रेल ट्रैक हो कर रविवार अहले सुबह अपने घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान जैसे ही वह गोरगामा व पुरैनी ढाला के बीच स्थित पोल संख्या 18/23 के समीप पहुंचे की सुबह में घना कोहरा के कारण उसे ट्रेन नहीं दिखी. जब ट्रेन नजदीक पहुंची तो अचानक वह अपने आप को बचाने का भरसक प्रयास किया. लेकिन रेल ट्रैक से भागने के क्रम में वह ट्रेन की चपेट में आ गए. जिससे उसका एक पांव पूरी तरह से कट कर अलग हो गया. जिससे वे बुरी तरह से जख्मी हो गए. इधर घटना के बाद मौके पर पहुंची सलखुआ पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. वहीं घटना के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है