सड़क हादसे में एक छात्र की मौत, दूसरा जख्मी
सड़क हादसे में एक छात्र की मौत, दूसरा जख्मी
एनएच 107 के भौरा बायपास के समीप बाइक व ट्रैक्टर में हुई सीधी टक्कर इकलौता था घर का, दो साल पूर्व भाई की डूबने से हो गयी थी मौत सिमरी बख्तियारपुर. बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के एनएच 107 बायपास के समीप मंगलवार दोपहर बाद बाइक व ट्रैक्टर की सीधी टक्कर में एक छात्र की मौत हो गयी. वहीं दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. ज़ख्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस मृतक छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. मृतक छात्र की पहचान बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के कनरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत घोघसम गांव निवासी सनोज यादव के 14 वर्षीय पुत्र प्रीतम कुमार के रूप में की गयी है. वहीं जख्मी छात्र की पहचान चिड़ैया थाना क्षेत्र के अलानी गांव निवासी शंभु कुमार की 16 वर्षीय पुत्र मन्नु कुमार के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दोनों छात्र पुरानी बाजार स्थित एक हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था. मंगलवार को दोनों छात्र बाइक लेकर किसी कार्य से निकला था, जैसे ही दोनों पुरानी बाजार स्थित एनएच 107 के बायपास के समीप पहुंचा कि एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर से जोरदार टक्कर हो गयी. स्थानीय लोगों के द्वारा हादसे का शिकार बाइक सवार दोनों छात्रों को अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने प्रीतम कुमार को मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरे जख्मी छात्र मन्नु कुमार को बेहतर इलाज के लिए सहरसा रेफर कर दिया. हालांकि बताया जा रहा है मन्नू कुमार की स्थिति नाजुक बनी हुई है. वहीं पुलिस ने ट्रैक्टर व बाइक को कब्जे में ले लिया है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की छानबीन शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि सड़क हादसे में एक छात्र की मौत हुई है. दूसरा जख्मी हैं पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वहीं घटना की सूचना पर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे मृतक छात्र प्रीतम कुमार के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. परिजनों ने बताया कि प्रीतम भाई में अकेला था. करीब दो साल पहले ही एक और भाई की मौत स्नान करने के दौरान डूबने से हो गयी थी. घर के चिराग को इस सड़क हादसे ने छीन लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है