15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बियाडा में जीविका के लिए एक बड़ी फैक्ट्री स्थापित करने की चल रही प्रक्रियाः मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी

सामुदायिक संवाद कार्यक्रम में कई अन्य दीदियों ने भी अपने संघर्ष एवं सफलता की कहानियों को साझा किया

जीविका मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने जीविका दीदियों के साथ किया सामुदायिक संवाद की दीदियों के कार्यों की प्रशंसा सहरसा जीविका के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी हिमांशु शर्मा ने गुरुवार को विकास भवन सभागार में जीविका दीदियों एवं कर्मियों के साथ सामुदायिक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया. वहीं उन्होंने बैठक से पूर्व जीविका के संकुल संघ की बैठक में भाग लिया. साथ ही जीविका के तहत चल रहे कार्यों का स्थल सत्यापन किया. संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य जीविका दीदियों के कार्यों को सुनना एवं उनके अनुभवों को सुनते उन्हें और बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करना था. कार्यक्रम की शुरुआत में सावित्री बाई संकुल संघ सौरबाजार की अध्यक्ष रेखा देवी ने अपना अनुभव साझा किया. उन्होंने बताया कि जीविका में जुड़ने से पहले उनके परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी खराब थी कि खाने-पीने की भी समस्या थी. जीविका के साथ जुड़ने के बाद रेखा देवी ने सामुदायिक संसाधन व्यक्ति के रूप में कार्य करना शुरू किया. इसके बाद उन्होंने विभिन्न अन्य कार्य किए जिससे उनकी कमाई में वृद्धि हुई एवं उनके परिवार का जीवन स्तर बेहतर हुआ. उनकी मेहनत व लगन से उन्हें हैदराबाद जाने का अवसर भी प्राप्त हुआ. जहां उन्होंने अपने कार्यों को और आगे बढ़ाया. इस सामुदायिक संवाद कार्यक्रम में कई अन्य दीदियों ने भी अपने संघर्ष एवं सफलता की कहानियों को साझा किया. सभी दीदियों की बातों को ध्यानपूर्वक सुनने के बाद हिमांशु शर्मा ने जिले में जीविका के उत्कृष्ट कार्यों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि जीविका ने जिले में महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया हैं एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनने में मदद की है. वहीं उन्होंने मिथिला जीविका संकुल स्तरीय संघ बैजनाथपुर में हुई बैठक का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि इस बैठक में उन्होंने संकुल संघ के पंजियों का अवलोकन किया एवं पाया कि सभी पंजी अच्छे से संधारित किया गया है. इसके लिए उन्होंने दीदियों एवं संघ की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि दीदियां अपने कार्यों में ना केवल कुशलता दिखा रही है. बल्कि संकुल संघ के व्यवस्थापन में भी उल्लेखनीय योगदान दे रही है. उन्होंने कहा कि बियाडा में जीविका के लिए एक बड़ी फैक्ट्री स्थापित करने की प्रक्रिया चल रही है. इसके लिए भूमि अधिग्रहण कर लिया गया है एवं जल्द ही इस फैक्ट्री का निर्माण कार्य शुरू होगा. यह फैक्ट्री महिलाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित करेगी एवं उनके जीवन में और भी सुधार लाएगी. उन्होंने कौशकी जीविका मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी के कार्यों की भी सराहना की. जो वर्तमान में 60 हजार दीदियों के साथ काम कर रही है. उन्होंने कहा कि इस संख्या को और बढ़ाया जायेगा. जिससे अधिक से अधिक महिलाएं इस कंपनी से जुड़कर अपने आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में कदम बढ़ा सके. उन्होंने अंत में सभी दीदियों को प्रोत्साहित करते कहा कि वे इसी तरह से मेहनत एवं लगन के साथ कार्य करती रहें. मौके पर डीपीएम जीविका अमित कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें