इग्नू में जुलाई सत्र के सभी कार्यक्रमों में ऑनलाइन पुनः पंजीकरण 30 जून तक
IGNOU
सहरसा
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा शैक्षणिक सत्र जुलाई के लिए पुनः पंजीकरण प्रारंभ हो गया है. जिसकी अंतिम तिथि 30 जुन तक है. पुनः पंजीकरण का अर्थ कार्यक्रम के अगले वर्ष, सेमेस्टर के लिए पंजीकरण करना है. क्षेत्रीय निदेशक डॉ मिर्जा नेहाल अहमद बेग ने कहा कि पुनः पंजीकरण के लिए वैसे छात्रों को विशेष रूप से अवगत कराया जाता है, जिन्होंने जुलाई सत्र में स्नातक, स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश लिया है. साथ ही जुलाई 2023 से पूर्व के छात्र जो किसी कारणवश स्नातक द्वितीय या तृतीय वर्ष एवं स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष के लिए पुनः पंजीकरण नहीं करा सके हों. निर्धारित समयावधि एवं वैधता का ध्यान में रखते यथाशीघ्र पुनः पंजीकरण 30 जुन तक अवश्य करा लें. ऐसा नहीं करने वाले शिक्षार्थियों का ससमय कार्यक्रम पूरा नहीं हो पायेगा. शिक्षार्थी अपने कार्यक्रम में पुनः पंजीकरण से संबंधित वेबसाईट पर दिए गए विवरण एवं संबंधित नियमों को ध्यानपूर्वक पढ़ें. उन्होंने शिक्षार्थी को सलाह दी कि अद्ययतन जानकारी के लिए समय-समय पर इग्नू की आधारिक बेवसाइट अवश्य देखते रहें. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी क्षेत्रीय केन्द्र सहरसा के दूरभाष संख्या 06478-219015, 295252 या क्षेत्रीय केन्द्र सहरसा में स्वयं आकर इग्नू के हेल्प डेस्क पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी क्षेत्रीय केंद्र सहरसा के तहत अपने नजदीकी शिक्षार्थी सहायता केंद्र से भी संपर्क कर सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है