सहरसा से नयी दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन
यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर 13 दिसंबर को बरौनी, मुजफ्फरपुर, पाटलिपुत्र, डीडीयू, प्रयागराज के रास्ते सहरसा से नयी दिल्ली एक स्पेशल ट्रेन 04493 का परिचालन किया जायेगा.
सहरसा. यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर 13 दिसंबर को बरौनी, मुजफ्फरपुर, पाटलिपुत्र, डीडीयू, प्रयागराज के रास्ते सहरसा से नयी दिल्ली एक स्पेशल ट्रेन 04493 का परिचालन किया जायेगा. इस स्पेशल में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 01, द्वितीय वातानुकूति श्रेणी के 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 04, तृतीय वातानुकूलित इकॉनोमी श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 06 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे. गाड़ी संख्या 04493 सहरसा-नयी दिल्ली स्पेशल सहरसा से सुबह 2 बजे खुलकर 3.13 बजे मानसी, 3.33 बजे खगड़िया, 4.08 बजे बेगुसराय, 4.45 बजे बरौनी, 5.38 बजे दलसिंहसराय, 6.25 बजे समस्तीपुर, 7.25 बजे मुजफ्फरपुर, 8.25 बजे हाजीपुर, 9.38 बजे पाटलिपुत्र, 10.03 बजे दानापुर, 10.35 बजे आरा, 11.28 बजे बक्सर एवं दोपहर 1.20 बजे डीडीयू रूकते हुए अगले दिन 3.30 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है