पंचायत समिति की बैठक में पंचायत की समस्या का छाया रहा मुद्दा सौरबाजार . प्रखंड मुख्यालय सभागार में सोमवार को पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख नजमुन निशा की अध्यक्षता व उप प्रमुख धीरेंद्र यादव के संचालन में संपन्न हुई. बीडीओ नेहा कुमारी व अंचलाधिकारी विद्याचरण की मौजूदगी में सभी पंचायतों से बैठक में भाग ले रहे पंचायत समिति सदस्य और मुखिया ने पिछली बैठक की समीक्षा करने के बाद अपने-अपने पंचायत की समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराते हुए उनके समाधान की मांग की है. सुहथ पंचायत उत्तरी भाग की पंचायत समिति सदस्या प्रियंका कुमारी ने कहा कि प्रखंड प्रमुख के विपक्षी होने के कारण मेरे समिति क्षेत्र को विकास से वंचित रखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि बगल के प्रखंड सोनवर्षाराज और सिमरी बख्तियारपुर में एक चारी वाला पशु शेड का निर्माण किया जा रहा है. उसे सौरबाजार में भी लागू करवाया जाये. पंचायत के बेलहा मुसहरी को मुख्य सड़क से जोड़ने की मांग भी सदन में की. अजगैवा पंचायत के समिति सदस्य सुधांशु शेखर ने बैठक में कहा कि 15वीं वित्त योजना की राशि सिर्फ प्रमुख और बीडीओ के चहेते समिति को दी जा रही है. विपक्ष में रहने वाले अजगैवा, चंदौर पूर्वी, सुहथ समेत अन्य पंचायतों को योजना से वंचित रखा जा रहा है, जो न्यायोचित नहीं है. उन्होंने कहा कि हमलोगों की योजना का फाइल कार्यालय से गायब हो जा रहा है. आंगनबाड़ी केंद्र, जनवितरण प्रणाली दुकान, जमीन दाखिल खारिज, सरकार द्वारा पंचायत के विकास के लिए चलायी जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं में हो रही गड़़बड़़ी का मुद्दा बैठक में जोर शोर से उठाया गया. शिक्षा, स्वास्थ्य, जीविका, बैंक, थाना समेत कई विभाग के अधिकारियों की बैठक में उपस्थिति नहीं रहने के कारण उन विभाग की समस्या को पदाधिकारी नहीं सुन सके. बैठक में उप प्रमुख धीरेंद्र यादव, समिति सदस्य सुरेश यादव, नारायण यादव, सुधांशु शेखर, रमेश यादव, संजय पासवान, अनिल यादव, अनिता देवी, प्रियंका कुमारी, मुखिया अरेंद्र यादव, संजीत गुप्ता, मीरा कुमारी, रीना कुमारी, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश पासवान, पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सी पी सिंह समेत सभी पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है