24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण कार्य विभाग के योजनाओं की प्रगति धीमी रहने पर कारण सहित पत्र देने का आदेश

ग्रामीण कार्य विभाग के योजनाओं की प्रगति धीमी रहने पर कारण सहित पत्र देने का आदेश

आधारभूत संरचना से संबंधित हुई समीक्षा बैठक सहरसा . जिलाधिकारी के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला की अध्यक्षता में सोमवार को आधारभूत संरचना से संबंधित बैठक आयोजित की गयी. कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल ने संचालित योजनाओं की समीक्षा के क्रम में मैना महापुरा जाने वाली सड़क में एक सौ मीटर में अतिक्रमण के संबंध में जानकारी दी. जिस पर संबंधित अंचलाधिकारी को अनुमंडल पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. ग्रामीण कार्य विभाग के योजनाओं की समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में योजनाओं की प्रगति धीमी रहने के संबंध में कारण सहित पत्र देने के लिए निर्देशित किया. समीक्षा के क्रम में विद्युत कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के जमीन संबंधी प्रतिवेदन भूमि सुधार उपसमाहर्ता सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर के पास लंबित रहने की बात कही गयी. इस संबंध में संबंधित डीसीएलआर को भूमि संबंधी प्रतिवेदन संबंधित कार्यपालक अभियंता को अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. पूर्वी कोसी तटबंध चंद्रयान, कोपरिया, सुपौल, निर्मली द्वारा बताया गया कि तटबंध सुरक्षित है. किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है. इस संबंध में कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि तटबंध का नियमित अनुश्रवण सुनिश्चित करें. साथ ही उन्हें इससे संबंधित प्रतिवेदन प्रत्येक दिन शाम को आपदा प्रबंधन कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बैठक में कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल सहरसा, ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल सहरसा सिमरी बख्तियारपुर, भवन प्रमंडल सहरसा, बिहार राज्य भवन निगम निर्माण लिमिटेड, बिहार शैक्षणिक आधारभूत संरचना कोसी प्रमंडल सहरसा, बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना लिमिटेड, बीएसआरडीसी लिमिटेड, पीआईयू खगड़िया, परियोजना निदेशक बुडको, कार्यपालक अभियंता पूर्वी कोसी तटबंध,चंद्रयान,कोपड़िया, सुपौल, निर्मली मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें