शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन

उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनपुर के प्रांगण में शुक्रवार को सखी संस्थान के द्वारा बालिका शिक्षा जागरूकता अभियान मैत्री परियोजना के तहत शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 7:43 PM

पतरघट. उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनपुर के प्रांगण में शुक्रवार को सखी संस्थान के द्वारा बालिका शिक्षा जागरूकता अभियान मैत्री परियोजना के तहत शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शामिल बीआरसी से बीपीएम निशांत कुमार, अनुभव कुमार एवं सखी संस्थान के जिला समन्वयक विवेकानंद कुमार के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया गया. इस दौरान बीपीएम निशांत कुमार ने सखी संस्थान के कार्यों की सराहना करते हुए उक्त शैक्षणिक सत्र में नामांकन लेने के लिए शेष बचे हुए बालिकाओं के अभिभावकों से नामांकन करवाने की अपील की, जबकि जिला समन्वयक विवेकानंद कुमार ने बताया कि उक्त शैक्षणिक सत्र में 10 हजार बालिका का सहरसा जिले में नामांकन कराया गया है. उन्होंने कहा कि 14 से 16 वर्ष के बालिकाओं को मुफ्त शिक्षा प्रदान करना सखी संस्थान का मुख्य उद्देश्य है. इस दौरान मौजूद बालिकाओं को जागरूक करते हुए इसके संबंध में विस्तृत जानकारी दी. प्रखंड समन्वयक गिरिजेश कुमार ने बालिका शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते कहा कि उक्त शैक्षणिक सत्र में 1 हजार 65 बालिका का सखी संस्थान के द्वारा प्रखंड क्षेत्र में नामांकन कराया गया है. उन्होंने अभिभावकों से प्रतिदिन बालिकाओं को विद्यालय भेजने की अपील की जा रही है. इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद सभी प्रधानाध्यापक ने सखी संस्थान के कार्यों की सराहना की. मौके पर राजीव कुमार, मंजेश कुमार, कृष्ण कुमार, धर्मेंद्र कुमार, अभिषेक कुमार, विनिता कुमारी, रामरतन कुमार, अनमोल कुमार, श्वेता कुमारी, अनिल कुमार, प्रवीण कुमार, दिनेश कुमार, संतोष कुमार सहित कई अन्य मौजूद रहे. फोटो – सहरसा 07 – कार्यक्रम का उद्घाटन करते अतिथि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version