धान की खरीद में लायी जायेगी तेजी
धान की खरीद में लायी जायेगी तेजी
नवगठित पैक्स कार्यकारिणी सदस्यों की हुई पहली बैठक पतरघट. धबौली पश्चिम पंचायत स्थित कहरा पैक्स कार्यालय परिसर में गुरुवार को नवगठित पैक्स कार्यकारिणी सदस्यों की प्रथम बैठक धबौली पश्चिम पंचायत के पूर्व मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष नवल किशोर चौधरी उर्फ मुन्ना चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इस दौरान अध्यक्ष ने सभी उपस्थित सदस्यों को सम्मानित करते हुए पैक्स के गतिविधियों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी भी दी. बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अंबिका प्रसाद सिंह ने कहा कि पैक्स चुनाव को लेकर धान की खरीद में इस बार विलंब हुआ है. अब जबकि चुनावी प्रक्रिया शांतिपूर्ण माहौल में समाप्त हो चुकी है. इसलिए धान की खरीद में तेजी लायी जायेगी. उन्होंने कहा कि किसानों से धान की खरीद के लिए विभागीय स्तर से आगामी 15 फरवरी 2025 की तिथि निर्धारित कर दी गयी है. इस दौरान पूर्व मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष नवल किशोर चौधरी उर्फ मुन्ना चौधरी ने कहा कि किसानों की लंबित समस्याओं को वह गंभीरता से लेते हुए निर्धारित समय सीमा के अंदर समाधान का हरसंभव प्रयास करेंगे. उन्होंने धान की खरीद व किसानों को रबी फसल की खेती के लिए ससमय उर्वरक उपलब्ध करवाये जानें का हरसंभव प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि सहकारी समिति पूरी तरह से किसानों के लिए है. किसानों ने उन्हें भरपूर मदद की है. ऐसे में उनकी जिम्मेदारी बनती है कि वह किसानों के हितों का पूरा ख्याल रखे पैक्स अध्यक्ष ने पूरी पारदर्शिता के साथ अपने दायित्वों के निर्वहन का संकल्प दोहराया. मौके पर नवगठित पैक्स कार्यकारिणी के सभी सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है