पहाड़पुर की टीम ने फेनसाहा को 13 रन से किया पराजित
पहाड़पुर की टीम ने फेनसाहा को 13 रन से किया पराजित
पंद्रह दिवसीय एसबीसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट का खेला गया सातवां लीग मैच सिमरी बख्तियारपुर . नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत हाई स्कूल मैदान पर चल रहे प्रखंड स्तरीय पंद्रह दिवसीय एसबीसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट का सातवां लीग मैच शुक्रवार को पहाड़पुर बनाम फेंसाहा के बीच खेला गया. हालांकि निर्धारित समय से मैच शुरू नहीं होने की वजह से महज बारह ओवर का ही मैच खेला गया. जिसमें फेनसाहा टीम के कप्तान मो जकाउल्लाह ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया और पहाड़पुर की टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पहाड़पुर की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में छह विकेट खोकर 136 रन बनाये और फेनसाहा की टीम को जीतने के लिए 137 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी फेनसाहा की टीम महज 124 रन पर ही ऑल आउट हो गयी. इस मैच का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पहाड़पुर टीम के राकेश यादव को दिया गया. उन्होंने अपनी टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए 75 रन बनाये और एक विकेट लिया. जिसकी बदौलत पहाड़पुर ने फेनसाहा की टीम को 13 रन से हरा दिया. इस मैच में अंपायरिंग की भूमिका फिरोज हसन व राजा ने निभाई. वही कमेंटेटर की भूमिका मोनू तो स्कोरिंग की भूमिका अमन ने निभाई. मौके पर बबलू कुमार, गुड्डू कुमार, गौरव कुमार, आशु कुमार सहित अन्य कमेटी के सदस्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है