एक सूत्री मांग को लेकर पान महादलित ने दिया धरना

तांती ततमा को एमेई बिल के समरूप क्रमांक 20 पर पान स्वासी के साथ जोड़ने को लेकर पास कराया जाये.

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 6:54 PM

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन सहरसा बिहार पान महादलित कोऑर्डिनेशन कमेटी के आह्वान पर जिला कमेटी ने जिलाधिकारी के समक्ष एक सूत्री मांग को लेकर महाधरना आयोजित किया गया. जिसमें हजारों की संख्या में समाज के लोगों ने भाग लिया. महाधरना की अध्यक्षता अध्यक्ष मंडल के डॉ अरुण कुमार पान, गोविंद दास एवं सीताराम दास ने संयुक्त रूप से की एवं संचालन पवन शर्मा ने किया. मांग में अनुसूचित जाति पान का पर्यायवाची उपाधि नाम तांती ततमा को एमेई बिल के समरूप क्रमांक 20 पर पान स्वासी के साथ जोड़ने को लेकर पास कराया जाये. शिष्टमंडल ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री, गृह राज्य मंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री के नाम डीएम को ज्ञापनों सौंपा. महाधरना को सफल बनाने में रंजीत दस तांती, साजन शर्मा, चंद्रकिशोर शर्मा, मनोज पान एवं विभा शर्मा ने अहम योगदान दिया. महाधरना को दिनेश तांती, देवनारायण तांती, बद्री शर्मा, अशोक शर्मा, मुकेश शर्मा, शत्रुघ्न शर्मा, नीतू शर्मा, रंजू देवी, मनोज कुमार शर्मा, दिलीप कुमार दास, मुकेश तांती, पार्वती देवी, बैजनाथ शर्मा, छोटेलाल दास, डॉ राज सरदार, गणेश कुमार गौरव, रेशमा शर्मा, लक्ष्मीकांत शर्मा, टुनटुन शर्मा, सुदीन शर्मा, श्याम कुमार शर्मा रामचंद्र दास लखन देव शर्मा हरे राम शर्मा सहित सैकड़ों वक्ताओं ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version