राज्य स्तर पर पान समाज दिखायेगा ताकत

राज्य स्तर पर पान समाज दिखायेगा ताकत

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 6:23 PM

अखिल भारतीय पान महासंघ की हुई बैठक, प्रमंडल स्तरीय सम्मेलन को लेकर हुई चर्चा सहरसा . अखिल भारतीय पान महासंघ की बैठक झपड़ा टोला वार्ड 44 में की गयी बैठक की अध्यक्षता पवन शर्मा पान व संचालन डॉ धनोज कुमार पान ने किया. कार्यक्रम के संयोजक सुधीर कुमार पान थे. कार्यक्रम का उद्देश्य आगामी 15 दिसंबर को होने वाले प्रमंडल स्तरीय हांको रथ पान सभा को लेकर की गयी. कार्यक्रम का संचालन करते डॉ धनोज कुमार ने कहा कि पान समाज को आरक्षण देकर फिर से उसे समाप्त कर दिया गया. जो इस समाज के साथ बड़ा अन्याय है. यह बडी लड़ाई हम सबों को अब मिलकर लड़नी होगी. इसके लिए पान समाज एक होकर बड़ी लड़ाई लड़ने की तैयारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि पान समाज के साथ बड़ी ठगी की गयी है. जिससे समाज में भारी आक्रोश है. प्रमंडल स्तरीय सम्मेलन के बाद हम अपनी ताकत राज्य स्तर पर भी दिखायेंगे. जिसको लेकर भी तैयारी की जा रही है. सभा को पूर्व वार्ड पार्षद रेशमा शर्मा, सीताराम दास, पंडित लखन देव शर्मा, गणेश गौरव, पूर्व वार्ड पार्षद चंद्र किशोर शर्मा, पूर्व वार्ड पार्षद साजन शर्मा, लक्ष्मीकांत शर्मा, धीरेंद्र शर्मा, डॉ अरुण कुमार पान, देवनारायण शर्मा, श्याम सुंदर तांती, विभा शर्मा, रणजीत दास, वार्ड पार्षद श्रवण शर्मा, श्याम सुंदर दास, राजेश शर्मा, तरुण शर्मा, छोटेलाल शर्मा, संजय शर्मा, शत्रुघ्न शर्मा, टुनटुन शर्मा, नीरज शर्मा, सत्यनारायण चौपाल,, नारायण तांती, घूरण तांती, वनेश्वर शर्मा, विनोद शर्मा, रणजीत पान, मनोज पान, बंटी शर्मा, लखेंद्र शर्मा विकास कुमार सहित अन्य ने संबोधित किया. फोटो – सहरसा 13 – बैठक करते समाज सदस्य व अन्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version