पंचायत में बने अधिकांश सरकारी भवन पर गांव के दबंगों का कब्जा
अधिकांश समुदाय भवन पंचायत भवन और चबुतरा अतिक्रमणकारियों के कब्जे में
अधिकांश समुदाय भवन पंचायत भवन और चबुतरा अतिक्रमणकारियों के कब्जे में सौरबाजार.ग्रामपंचायत विकास मद से सौरबाजार प्रखंड के विभिन्न गांवों में बनाया गया अधिकांश सरकारी भवन गांव के दबंगों के कब्जे में है. जिसे वे अपने निजी कामों के लिए उपयोग में लाते हैं. जिसमें पंचायत भवन, समुदाय भवन, यात्री शेड और छतदार चबुतरा शामिल है. प्रखंड कार्यालय के पास इस भवनों का कोई लेखा जोखा या ब्योरा नहीं है. जिसके कारण इन भवनों से अतिक्रमण खाली करने की कार्रवाई नहीं हो पा रही है. कुछ पंचायतों में बने पंचायत सरकार भवन को भी वहां के स्थानीय लोगों द्वारा अपने निजी उपयोग में लाया जा रहा है. यहां तक कि प्रखंड कार्यालय के पास बने छतदार चबुतरा और यात्री शेड पर भी स्थानीय लोगों का कब्जा है, जबकि प्रखंड और अंचल के शीर्ष पदाधिकारी की नजर इस पर कार्यालय के सामने रहने के कारण रोज पड़ती है. लेकिन इन्हें खाली कराना मुनासिब नहीं समझते है. लोगों का मानना है कि जब ये पदाधिकारी अपने आगे के भवन को अतिक्रमणकारियों से खाली नहीं करवा पा रहे हैं तो पंचायत और गांव में बने सरकारी भवन और भूमि को अतिक्रमणकारियों से ये लोग कैसे मुक्त करवा सकते हैं. स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गांव में बने सरकारी भवन और सरकारी जमीन को खाली करवाने की मांग जिले के वरीय पदाधिकारियों से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है