18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत समिति की बैठक में छाया रहा अधिकारियों की मनमानी का मुद्दा

योजना को मनमानी तरीके से संचालित का आरोप लगाया.

आवास योजना के सर्वे में गड़बड़ी और अवैध वसूली की शिकायत सौरबाजार प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को प्रखंड प्रमुख नजमुन निशा की अध्यक्षता एवं उप प्रमुख धीरेंद्र यादव के संचालन में पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें 15वीं षष्ठम और मनरेगा योजना को सुचारू रूप से संचालित करने पर चर्चा की गयी. आवास पर्यवेक्षक, जीविका बीपीएम, बाल विकास पदाधिकारी, विद्युत अभियंता, स्वच्छता पर्यवेक्षक समेत बैठक से अनुपस्थित रहने वाले विभाग के अधिकारियों को बीडीओ द्वारा स्पष्टीकरण मांगने का निर्णय लिया गया. नादो पंचायत के समिति सदस्य सुरेश यादव ने सदन में पहुंचे सहरसा के विधायक सह भाजपा सचेतक डॉ आलोक रंजन से प्रखंड और अंचल कार्यालय के लिए नया भवन बनाने की मांग की. अजगैबा पंचायत के समिति सदस्य सुधांशु शेखर ने बीडीओ द्वारा बिना समिति सदस्यों को सूचना दिए उनके योजना को मनमानी तरीके से संचालित का आरोप लगाया. खजुरी पंचायत के समिति सदस्य संजय पासवान ने स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों को नियुक्त करने की मांग की. चंदौर पूर्वी पंचायत की समिति सदस्या रेखा देवी द्वारा विधायक से एक प्रखंड स्तरीय स्टेडियम और कला भवन बनाने की मांग की. कढ़ैया पंचायत के समिति सदस्य प्रतिनिधि प्रो रमेश कुमार द्वारा पंचायत में श्मशान घाट बनाने के लिए जगह चिन्हित करने की मांग की. सभी मौजूद सदस्यों ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं को अधिकारियों से अवगत कराते हुए उनके समाधान की मांग की. इससे पहले प्रमुख नजमुन निशा और बीडीओ नेहा कुमारी के द्वारा विधायक को पौधा भेंट कर स्वागत किया गया. बैठक में विधायक डॉ आलोक रंजन ने सभी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को समन्वय स्थापित कर अपने क्षेत्र के विकास करने के लिए काम करने की बात कही. मौके पर बीडीओ नेहा कुमारी, सीओ विद्याचरण, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक झा़, पीओ बीरेंद्र कुमार, आपूर्ति पदाधिकारी अजित कुमार, पशु चिकित्सक सीपी सिंह, पंचायती राज पदाधिकारी ललन पासवान, जेई सिकंदर चौधरी, सांसद प्रतिनिधि डॉ पन्नालाल, मुखिया संघ अध्यक्ष मीरा कुमारी, मुखिया डेजी देवी, समिति सदस्य नारायण यादव, नीतू देवी, प्रियंका देवी समेत अन्य सभी मुखिया और पंचायत समिति सदस्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें