जमीन विवाद में नहीं मानी पंचायत की बात, घर में घुस मारपीट कर किया जानलेवा हमला
जमीन विवाद में नहीं मानी पंचायत की बात,
सलखुआ . चिरैया थाना क्षेत्र के सहूरिया गांव में बुधवार की रात में एक दर्जन से अधिक हमलावरों द्वारा हरबे हथियार से लैस सतीश कुमार के घर आकर गाली-गलौज करने लगा. जिसका रिल बनाने को लेकर उसे लाठी से प्रहार कर हाथ तोड़ दिया गया तथा परिवार के सभी सदस्यों के साथ भी बुरी तरह मारपीट करते अन्य का भी हाथ तोड़ दिया. साथ ही रायफल व कट्टा का भय दिखा जान मारने की धमकी दी तथा हमलावरों के द्वारा मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर देने, जेवरात व नगदी ले लिए जाने का आरोप दिलीप साह, विपिन साह, अनिल साह, धर्मेंद साह, पप्पू कुमार, नीतीश कुमार, छोटू कुमार, सौरव कुमार, भीएस कुमार सभी ग्राम सहुरिया एवं अन्य को आरोपित करते थाना चिरैया को आवेदन दिया गया है. घटना का कारण बताया गया कि जमीन विवाद में पंचायत की गयी थी. हमलोग पंचायत के फैसले पर अडिग थे. इसी बीच बाहरी बदमाशों के साथ हमलावरों ने जबरन घर में प्रवेश कर जानलेवा हमला किया है तथा सबको जख्मी कर जेवरात व नगदी ले लिया. सत्तर गांव से मारपीट मामले का दो अभियुक्त गिरफ्तार सत्तरकटैया . बिहरा पुलिस ने सत्तर गांव से मारपीट मामले के दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. डीएसपी सह थानाध्यक्ष दयानंद कुमार ने बताया कि मारपीट की घटना में दर्ज प्राथमिकी के अभियुक्त महादेव कुमार एवं अनिल साह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. …………………………………………………………………………. बाल विकास परियोजना में सीडीपीओ, तीन एलएस व दो कर्मी ने किया योगदान सत्तरकटैया . बाल विकास परियोजना कार्यालय में गुरुवार को नव पदास्थापित सीडीपीओ, तीन महिला पर्यवेक्षिका व दो कर्मी ने योगदान किया. मिली जानकारी के अनुसार सीडीपीओ अवंतिका मिश्रा, महिला पर्यवेक्षिका सोनी कुमारी सोनम, मीना देवी एवं सुप्रिया, प्रखंड समन्वयक खुशबू कुमारी व लिपिक दिलीप कुमार राय ने योगदान लिया है. योगदान के बाद पहली बार कार्यालय पहुंची सीडीपीओ ने आंगनबाड़ी केंद्र संचालन को बेहतर बनाने तथा सरकारी योजनाओं को धरातल पर लाने की बात कही. …………………………………………………………………………….. अगवानपुर के पास स्कार्पियो की ठोकर से एक जख्मी सत्तरकटैया . सदर थाना क्षेत्र के अगुवानपुर गांव के पास स्कार्पियो की ठोकर लगने से एक व्यक्ति जख्मी हो गया है. जख्मी का इलाज कराने सहरसा में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार नवहट्टा का प्रमोद कुमार जख्मी हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है