15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू महासम्मेलन को लेकर हुआ पंचायत स्तरीय संवाद

जिला जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता को लेकर बुधवार को सत्तरकटैया प्रखंड जदयू द्वारा पंचायत स्तरीय संवाद कार्यक्रम किया गया.

सहरसा. जिला जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता को लेकर बुधवार को सत्तरकटैया प्रखंड जदयू द्वारा पंचायत स्तरीय संवाद कार्यक्रम किया गया. इस अवसर पर रकिया, पुरीख व बरहशेर पंचायत में पंचायत अध्यक्ष व पंचायत कार्यकारिणी के सदस्य के साथ बैठक हुई. जिसमे प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र दास की अध्यक्षता व वरिष्ठ जदयू नेता मानवेन्द्र ठाकुर के संचालन में जिला पर्यवेक्षक व जिला मीडिया प्रभारी रंजीत कुमार सिंह बबलू ने आगामी 14 दिसंबर को पटेल मैदान में जिला स्तरीय जदयू कार्यकर्ता के महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए जदयू कार्यकर्ताओं को जानकारी दी. इस अवसर पर उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार के विकास के लिए विभिन्न तरह की योजनाओं व गरीब ग़ुरूओ, दलित पिछड़ों के लिए काम किया व बिहार को एक सबल राज्य बनाने की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने आगामी 2025 विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार को फिर से सरकार बनाने के लिए लोगो को जागृत के लिए यह बैठक की गयी है. इस अवसर पर जदयू के वरीय नेता सुरेश यादव, दिनेश पासवान, गणेश शर्मा, पंचायत अध्यक्ष मनोज कुमार, मनीष महतो, अशोक कुमार सहित कई दर्जन कार्यकर्ता मौजूद थे. फोटो – सहरसा 36 – बैठक करते जदयू कार्यकर्ता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें