पंचायत कार्य में टेंडर वर्क को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों के किया प्रदर्शन
पंचायत कार्य में टेंडर वर्क को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों के किया प्रदर्शन
निर्देश वापस लेने की मांग सौरबाजार . प्रखंड मुख्यालय प्रांगण में पंचायत जनप्रतिनिधियों ने पंचायत में होने वाली योजनाओं में टेंडर वर्क को लेकर जारी राज्य सरकार के निर्देश को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. मुखिया संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष कुमार एवं प्रमुख प्रतिनिधि नूर आलम की अध्यक्षता में पंचायत में होने वाली योजनाओं में टेंडर वर्क का विरोध प्रदर्शन किया गया. मौके पर मुखिया संघ के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष कांप पश्चिमी पंचायत के मुखिया अरेंद्र कुमार ने विरोध प्रदर्शन करते कहा कि महात्मा गांधी का जो सपना था, उस सपने को आज मिटाने की कोशिश वर्तमान सरकार के द्वारा की जा रही है. गरीब, निसहाय लोगों व जनप्रतिनिधियों के साथ हकमारी की जा रही है. सरकार इस टेंडर वर्क को खत्म नहीं करेगी तो वे सभी पंचायत में एक भी योजना का कार्य नहीं करेंगे. मौके पर उप प्रमुख धीरेंद्र यादव, मुखिया संजीत गुप्ता, मुखिया प्रतिनिधि बिजेंद्र यादव, महेंद्र यादव, साहेब कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है