12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएससी केंद्रों का पंचायतवार सत्यापन शुरू, निष्क्रिय आईडी होगा बंद

वीएलई आम जनता के लिए एक आदर्श वीएलई के रूप में कार्य करें

महुआ बाजार जिला प्रबंधक रूपेश रंजन द्वारा सभी सीएससी केंद्रों का पंचायतवार सत्यापन किया जा रहा है. यह सत्यापन सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के निर्देश पर किया जा रहा है. सत्यापन प्रक्रिया के तहत उन सभी वीएलई की पहचान की जाएगी जो सरकारी योजनाओं एवं कार्यों में सक्रिय नहीं हैं. इन निष्क्रिय सीएससी आईडी को चिह्नित कर राज्य सरकार को रिपोर्ट भेजी जाएगी. जिसके बाद ऐसे आईडी को बंद कर दिया जाएगा. जिला प्रबंधक ने सभी वीएलई को निर्देश दिया कि वे आयुष्मान भारत योजना, एनएफडीपी, बीओसीडब्ल्यू एवं पीएम सूर्य घर योजना जैसे महत्वपूर्ण सरकारी कार्यों को पूरी तत्परता व ईमानदारी से पूरा करें. उन्होंने कहा कि सभी वीएलई आम जनता के लिए एक आदर्श वीएलई के रूप में कार्य करें. जिससे सरकारी सेवाओं का लाभ सुचारू रूप से लोगों तक पहुंच सके. उन्होंने सभी वीएलई से आग्रह किया कि वे अपने केंद्रों को पूर्ण रूप से सक्रिय रखें एवं सरकारी योजनाओं को समय पर लागू करने में अपना सहयोग दें. यह ना केवल उनकी कार्यक्षमता को बढ़ाएगा बल्कि आम जनता का विश्वास भी बढ़ाएगा. यह कदम सीएससी केंद्रों की गुणवत्ता में सुधार एवं सरकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए उठाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें