23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बघौड़ में कटाव तेज होने से लोगों में दहशत

विधायक युसूफ ने जल संसाधन मंत्री से कटावरोधी कार्य कराने की की मांग

विधायक युसूफ ने जल संसाधन मंत्री से कटावरोधी कार्य कराने की की मांग महिषी. क्षेत्र के नहरवार पंचायत के बघौड़ में कोसी का कटाव तेज होने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना है. कई एकड़ उपजाऊ जमीन नदी अपने पेट में समा गांव की ओर मुड़ने को उद्धत है. स्थानीय मुखिया सहित कई ग्रामीणों द्वारा जल संसाधन विभाग के अभियंताओं को बाढ़ पूर्व कटावरोधी कार्य कराये जाने को लेकर लिखित आवेदन दिए जाने के बाद भी कार्य को नजर अंदाज किया गया व ग्रामीणों को पलायन की स्थिति बनी है. पिछले दो दिन पूर्व सिमरी विधायक युसूफ सलाह उद्दीन के क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान मुखिया नूतन भारती, समाजसेवी नंदन कुमार, विजय यादव सहित अन्य ने मामले की जानकारी देते निदान की मांग की थी. विधायक युसूफ ने मामले को गंभीरता से लेते जल संसाधन मंत्री संतोष सुमन, जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव व वीरपुर मंडल के मुख्य अभियंता सहित जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित कर जनहित में अविलंब कटावरोधी कार्य कराये जाने का आग्रह किया है. विधायक के पत्राचार से ग्रामीणों की आस बढ़ी है व लोगों ने मुखिया व विधायक का आभार व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें