शिक्षक का शव मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप

शिक्षक का शव मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 6:08 PM

मध्य विद्यालय विषरिया में शिक्षक के पद पर कार्यरत था युवक, मौत के कारणों का नहीं चला है पता महुआ बाजार . सोनवर्षाराज प्रखंड अंतर्गत बसनही थाना क्षेत्र के बैठ मुसहरी गांव के समीप शुक्रवार की देर रात एक शिक्षक का शव मिलने से आसपास के ग्रामीणों में हड़कंप है. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार के देर रात बसनही पुलिस को सूचना मिली कि बैठ मुसहरी गांव के समीप सड़क पर एक व्यक्ति का शव क्षत -विक्षत अवस्था में पड़ा है. सूचना पर पहुंची बसनही पुलिस घटना के सत्यापन के लिए पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची तो शव को अपने कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गयी. इस बाबत बसनही थाना अध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि शव का पहचान मधेपुरा जिला के ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र विश्वारी निवासी श्यामल राम के 35 वर्षीय पुत्र मंटू कुमार राम के रूप में हुई है. मालूम हो कि वह मध्य विद्यालय विषरिया में शिक्षक के पद पर कार्यरत था. युवक स्कूल के आसपास ही किराए के घर में रहता था. कुछ ग्रामीणों से पूछताछ करने पर पता चला कि दो वर्ष पूर्व मृतक के पिता की भी मौत हुई थी. हालांकि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version