21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के कपलिंग पर रखे संदिग्ध बोरा से मची अफरातफरी

आरपीएफ पुलिस ने खोला बोरा, तो मिला जानवर का शव

सिमरी बख्तियारपुर. पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा-मानसी रेलखंड के सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार की सुबह रेल लाइन संख्या दो पर खड़ी मालगाड़ी के दो डिब्बो के बीच कपलिंग पर रखे एक संदिग्ध बोरा से दुर्गंध आने से हड़कंप मच गया. इस दौरान स्टेशन पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. हालांकि आरपीएफ पुलिस के आने के बाद मामले का खुलासा हुआ. मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह अचानक सिमरी बख्तियारपुर प्लेटफार्म पर यात्रियों ने दुर्गंध महसूस की. इसी बीच लोगों की नजर स्टेशन के लाइन संख्या दो पर खड़ी मालगाड़ी के दो बोगी के बीच कपलिंग पर लटके एक बोरे पर पड़ी. इसके बाद लोगों ने देखा कि उसमें से खून नीचे गिर रहा है. जैसे ही लोगों की नजर उस पर पड़ी कि काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गये. इसके बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. इस दौरान वहां मौजूद लोग में कुछ लोग उसमें किसी व्यक्ति की शव होने की बात कह रहे थे तो कोई किसी जानवर के शव होने का कयास लगा रहा था. मौके पर पहुंची रेल पुलिस ने जांच में जुटी ही थी कि इस बीच स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर ट्रेन आने की सूचना हुई. जिसके बाद फिर से अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. आनन-फानन में रेल पुलिस ने समय रहते लोगों को रेल पटरी से हटाया. ट्रेन सहरसा की ओर रवाना होने के बाद जब रेल पुलिस ने जांच की तो पता चला कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक जानवर के शव को बोरा में बांध कर मालगाड़ी के दो बोगी के बीच कपलिंग में बांध दिया गया था, जिसके बाद माहौल शांत हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें