26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोडेड कट्टा एवं कारतूस सहित पंचायत समिति सदस्य के पति गिरफ्तार

कई राउंड गोली के साथ हथियार भी बरामद किया

सलखुआ प्रखंड के सम्हारखुर्द पंचायत के कचौत गांव में थाना की पुलिस बुधवार को छापेमारी की. जिसमें पुलिस ने एक लोडेड कट्टा एवं दो कारतूस सहित सम्हारखुर्द पंचायत के पंचायत समिति सदस्य के पति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रंजीत कुमार उर्फ लुखर सिंह को गिरफ्तार किया. उसके पास से कई राउंड गोली के साथ हथियार भी बरामद किया गया है. जिसमें आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की जानकारी देते थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सम्हारखुर्द पंचायत के कचौत निवासी सुरेंद्र सिंह का 34 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार उर्फ लुखर सिंह के पास अवैध हथियार है. सूचना के बाद अपर थानाध्यक्ष पुअनि सुधीर कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कुमार राम सहित टीम ने छापेमारी की. इस दौरान रंजीत कुमार के पास से अवैध हथियार और कारतूस बरामद किया गया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति बदमाश किस्म का बताया जाता है. इसके विरुद्ध पहले भी कई मामले दर्ज हैं. ………………………………………………………………….. विद्युत स्पर्शाघात से ग्यारह वार्षिय बालक कि मौत महिषी क्षेत्र के पस्तवार पंचायत के झिटकी निवासी अंगद मुखिया का ग्यारह वर्षीय पुत्र गणपति कुमार का विद्युत स्पर्शाघात से मौत होने से गांव में मातम का माहौल बना है. जानकारी के मुताबिक बहियार जाने के क्रम में महज चार फ़ीट ऊंचे झूलते लटकते बिजली के तार में सट जाने से घटना घटी. स्थानीय मुखिया बुलुर, मुखिया पंसस सुमित्रा देवी, सरपंच राधे श्याम पासवान, वार्ड सदस्य सुभाष मुखिया, वीआईपी नेता राजा राम मुखिया सहित अन्य ने संवेदना व्यक्त करते जिला प्रशासन से मुआवजा भुगतान दिए जाने कि मांग की है. महिषी थाना ने सूचना पर शव को पोस्टमोर्टम में भिजवाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें