13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंसस ने खोला प्रखंड प्रमुख के खिलाफ मोर्चा

पंसस ने खोला प्रखंड प्रमुख के खिलाफ मोर्चा

आधे से अधिक पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख पर लगाया मनमानी का आरोप बैठक कर प्रखंड प्रमुख की कार्यशैली के खिलाफ आवाज उठाने का लिया निर्णय सोनवर्षाराज. प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालय विराटपुर के प्रागंण में रविवार को आधे से अधिक पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख रंजू देवी के मनमानी रवैया, योजनाओं के चयन में गडबड़ी करने व किये गये कार्य की राशि उठाव में अनियमितता से आक्रोशित होकर बैठक आयोजित की. बैठक की अध्यक्षता पंचायत समिति सदस्य संघ के जिलाध्यक्ष सह पड़रिया पंचायत समिति सदस्य आजाद कुमार व संचालन उप प्रमुख प्रतिनिधि सह राजद नेता चंदन यादव ने किया. बैठक में पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख रंजू देवी एवं कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ अरविंद कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रखंड प्रमुख अपने चहेते समिति सदस्यों को योजना देने, बाकी सदस्यों का योजना का इंट्री नहीं करने ,किये गये कार्य के राशि भुगतान में सदस्यों के द्वारा दिए गए वेंडर का कागजात बदलवा कर अपने चहेते वेंडर का कागजात लगाने, मजदूर का भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया है. जिस वजह से गत बैठक से सभी सदस्य बगावत कर अनुपस्थित रहे और आगामी बैठक में सभी सदस्य एकजुट होकर प्रखंड प्रमुख की कार्यशैली के खिलाफ आवाज उठायेंगे. कोपा पंचायत समिति राणी भारती ने बताया कि आधा से अधिक लेबर का पेमेंट अपने लेबर पर कर लिया है. बड़गांव पंचायत समिति चंद्रदेव मंडल ने कहा कि पंचायत समिति के द्वारा आवंटित योजना के विरूद्ध में योजना का चयन किया गया. तीन वर्ष में मात्र 01 योजना किया गया है. पड़डिया पंचायत समिति उमेश मिस्त्री ने बताया कि पंचायत समिति द्वारा अनुशंसित योजना को ईडी नहीं किया जाता है. प्रमुख अब तक सभी वित्तीय वर्ष में अपने मद से योजना ईडी कर देते हैं और सभी योजना खुद कर लेते हैं. पंचायत समिति को पूछते भी नहीं है. अभी तक सिर्फ़ दो योजना मेरे द्वारा संचालित किया गया है. मोकमा पंचायत समिति चंदन ठाकुर ने कहा कि 01 शौचालय का निर्माण कराया गया. उसका पेमेंट अभी तक नहीं किया गया. इस बारे में कहते हैं तो बोलता है हो जायेगा, लेकिन नहीं होता है और चारदीवारी छह माह पूर्व भी अभिकर्ता द्वारा कराया गया. लेकिन पेमेंट नहीं होता है. महुआ उत्तरबाड़ी की पंचायत समिति मीनू देवी ने कहा कि 01 योजना सड़क की है. जो विगत 8 माह पूर्व ही हो चुका है. मेटेरियल का कर दिया है, लेकिन लेबर पेमेंट अभी तक नहीं हुआ है. बार-बार कहने पर बोला जाता है हो जायेगा. बैठक में पंचायत समिति सदस्य संघ के जिलाध्यक्ष आजाद कुमार, उप प्रमुख प्रतिनिधि सह राजद नेता चंदन यादव, चंद्रदेव मंडल, रामजी मुखिया, धीरेंद्र राम, चंदन कुमार ठाकुर, उमेश मिस्त्री, भूषण यादव, अनिल साह, रजनीकांत यादव, मिठू रजक, गजेंद्र सादा, रूतन यादव, दिलीप यादव, बिपीन रजक सहित पंसस एवं पंसस प्रतिनिधि मौजूद थे. फोटो – सहरसा 23 – बैठक में विरोध करते पंसस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें