पप्पू यादव समर्थक कल से करेंगे बिहार बंद

पप्पू यादव समर्थक कल से करेंगे बिहार बंद

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 6:06 PM

युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं की हुई बैठक सहरसा . सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 70वीं परीक्षा में हुई गंभीर अनियमितता, पेपर लिक व फिर से परीक्षा कराने की मांग को लेकर छात्र, युवा-शक्ति द्वारा 12 जनवरी से बिहार बंद का ऐलान किया गया है. इस संदर्भ में भी युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं की शुक्रवार को बैठक की गयी. जाप के पूर्व जिलाध्यक्ष रंजन यादव ने व्यापारी से आग्रह करते कहा कि प्रदेश में प्रतियोगिता परीक्षा बिना पेपर लिक हो, इसके लिए आयोजित बिहार बंद को सफल बनाने का काम करें. यह कोई राजनीतिक आंदोलन नहीं है. यह आपके बच्चों के भविष्य के लिए है. कोई अपनी मेहनत की कमाई से, कोई खेत बेच कर, तो गहने गिरवी रखकर अपने बच्चों को पढ़ाते हैं की उसे नौकरी मिल सके. लेकिन वो नौकरी ही बेच देते हैं. इससे बिहार को बचाने के लिए यह बंद किया गया है. युवा शक्ति जिलाध्यक्ष कपिल देव यादव ने कहा कि बीपीएससी परीक्षा रद्द कर फिर से निष्पक्ष परीक्षा कराने, पेपर लीक एवं अनियमितता की उच्चस्तरीय जांच की मांग पर छात्रों का समर्थन करते युवा दिवस पर एकजुट हों व छात्रों के भविष्य के लिए आवाज उठाएं. शिक्षाविद कमलेश्वरी यादव एवं शशिभूषण यादव ने कहा कि यह मामला केवल छात्रों के भविष्य का नहीं है. बल्कि हमारी प्रशासनिक प्रणाली की साख एवं पारदर्शिता से जुड़ा है. छात्रों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. हमारी लड़ाई उनके हक व न्याय के लिए जारी रहेगी. बैठक में उमेश यादव, मिथलेश झा, दीपक मिश्रा, राजू यादव, पुनपुन, नंदन, मनीष यादव, पप्पू यादव, छोटू कुमार झा, महेश, सबिन, अरूण, सुभाष, भूषण, लाल खान, कुमोद सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version