आगामी विधानसभा में पार्टी अपने लक्ष्य को करेगी प्राप्तः प्रदेश अध्यक्ष

आगामी विधानसभा में पार्टी अपने लक्ष्य को करेगी प्राप्तः प्रदेश अध्यक्ष

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 6:09 PM

जन स्वराज कार्यकर्ताओं की जिला स्तरीय हुई बैठक सहरसा . जिले के जनसुराज पार्टी से जुडे कार्यकर्ताओं की एक अहम बैठक जिला परिषद स्थिति पूजा रिसोर्ट में गुरुवार को जिलाध्यक्ष सह पूर्व जिप सभापति सुरेंद्र यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने भाग लेते कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई की. बैठक का संचालन विमल कांत झा ने किया. वहीं कार्यक्रम स्थल पहुंचने से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भारती ने डॉ भीमराव अंबेडकर चौक पहुंच बाबा साहेब को श्रद्धासुमन अर्पित किया. जिले के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते बिहार प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने कहा कि संगठन से जुड़े तमाम सदस्य अब स्वयं पार्टी की ब्रांडिंग करें एवं चिह्नित करें कि जिन्हें जन स्वराज में इंटरेस्ट नहीं है फिर भी जुड़े हुए हैं, ऐसे लोगों की लिस्ट तैयार करके पंचायत अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष को समर्पित करें. सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते उन्होंने यह भी कहा कि बूथ वार सभी लोगों की टीम बनाकर 30 जनवरी तक पूरा करना है. उन्होंने कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई करते कहा कि पार्टी अपना मिशन आगामी विधानसभा में पूरा करने में अवश्य सफल होगी. सभी मनोयोग से कार्य में जुटें एवं अपनी जिम्मेदारी का निष्ठा के साथ निर्वहन करें. जनसभा को संबोधित करते महासचिव नवल किशोर सिंह ने कहा कि आज हमारे दल को एक सारथी प्राप्त हो गया है. विभिन्न पदों पर सेवा देने के बाद मनोज भारती हमें सफलता की शिखर पर पहुंचाने में सहायक हो रहे हैं. उनकी प्रेरणा से सभी कार्यकर्ता बेहतर कर पायेंगे. किशोर कुमार मुन्ना ने कहा कि जनसुराज बढ़ती हुई एक ऐसी राजनीतिक पार्टी है, जिसने अब बिहार के राजनीतिक परिदृश्य को बदलने का ठान लिया है. स्थापित दूसरे राजनीतिक दल जहां पिछड़ते जा रहे हैं. हम लोगों के वोट बैंक में लगातार इजाफा होता जा रहा है. जनसुराज प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कन्हैया जी ने कहा कि पूरे बिहार में हवा बदलती जा रही है. किसी भी अन्य राजनीतिक पार्टी से जुड़े हुए लोगों को यह अंदेशा हो गया है कि आने वाले दिनों में जनसुराज एक बहुत बड़ी राजनीतिक ताकत के रूप में उभरकर सामने आ रही है. इसमें सभी कार्यकर्ताओं का सहयोग अपेक्षित है एवं वे बेहतर काम भी कर रहे हैं. लेकिन अभी और तैयारी करनी है. सभा में प्रदेश नेता कन्हैया सिंह, नवल किशोर सिंह, शमीम अख्तर, कुमार अमृतराज उर्फ मोहन जी, विष्णु स्वरूप, विमल कांत झा, नीलू कुमारी, सोहन झा, अफसर राइन, स्वीटी कुमारी, प्रियंका झा, वेद प्रकाश गुप्ता, जटाशंकर यादव, फैजुर रहमान, मुन्ना सिंह, अमरेंद्र कुमार, अशोक पासवान, प्रो शैलेन्द्र कुमार झा, प्रो अशोक कुमार झा, डॉ धनोज कुमार, अजय कुमार साह, अमरेंद्र भाष्कर, इंद्रदेव यादव. सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version