कचहरी रोड स्थित यात्री शेड अतिक्रमित

यात्रियों को हो रही परेशानी, जिला प्रशासन से अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2024 6:04 PM

यात्रियों को हो रही परेशानी, जिला प्रशासन से अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग सहरसा. सड़क किनारे आमलोगों को धूप व बरसात से बचाने के लिए स्थानीय कचहरी रोड स्थित बनाए गये यात्री शेड का अतिक्रमणकारियों ने घेराबंदी कर अतिक्रमण कर लिया है. यह यात्री शेड वर्ष 2008 में तत्कालीन सांसद दिनेश चंद्र यादव के सांसद कोष की राशि से कचहरी रोड में लोगों की सुविधा के लिए निर्माण किया गया था. भाकपा माले युवा नेता कुंदन कुमार ने कहा कि लाखों की लागत से निर्मित यात्री शेड को पहले होशियारी से काली मंदिर परिसर की चहारदीवारी के दौरान मंदिर परिसर के भीतर किया गया. फिर सड़क पर चहारदीवारी से सटाकर कई अवैध दुकान बना दिया गया. जिस कारण सड़क से यात्री शेड तक आने का रास्ता बंद हो गया. अब आमलोगों को इस यात्री शेड से कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है. जबकि कचहरी रोड में यात्री शेड के निर्माण से ग्रामीणों को काफी खुशी हुई थी. उन्हें यात्रा के दौरान धूप व बरसात से बचने के लिए काफी सहूलियत मिल गयी थी. साथ ही कचहरी स्टेशन में ट्रेन छूटने वाले यात्री को भी रुकने में काफी सहूलियत होती थी. लेकिन अब यात्री शेड को कचहरी रोड स्थित काली मंदिर के प्रबंधक बलराम मिश्र द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है. उन्होंने पहले काली मंदिर बनाकर सरकारी जमीन का अतिक्रमण किया. फिर मंदिर की चहारदीवारी देकर यात्री शेड को मंदिर के अंदर कर लिया. अब आमजन को यात्री शेड के उपयोग से रोक दिया गया है. इतना ही नहीं मंदिर के चहारदीवारी के आगे दुकान लगाकर उसे पूरी तरह अतिक्रमण कर लिया गया. यात्री शेड के अतिक्रमण ने लोगों की परेशानी को बढ़ा दी है. उन्होंने प्रशासन से यात्री शेड को अतिक्रमण मुक्त कराकर आमलोगों के लिए मुहैया कराने की मांग की है. जिससे लोगों की समस्या खत्म हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version