12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सवारी ट्रेन में छीनतई के दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने यात्री को मारी गोली, घायल

सवारी ट्रेन में छीनतई के दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने यात्री को मारी गोली, घायल

समस्तीपुर-सहरसा सवारी ट्रेन में हुई घटना, रेलवे ने घटना से किया इंकार मानसी रेल थाना प्रभारी घटना की जानकारी लेने पहुंचे कोपरिया संदेहपूर्ण बनी है घटना, रेल पुलिस पर लग रहा सवालिया निशान सहरसा. मानसी-सहरसा रेलखंड के बीच कोपरिया स्टेशन पर ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री के साथ अज्ञात अपराधियों द्वारा छिनतई के दौरान विरोध करने पर यात्री को गोली मारने की भी घटना सामने आयी है. हालांकि खबर लिखे जाने तक घायल यात्री की हालत स्थिर है. सहरसा सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. लेकिन रेलवे ने इस घटना से इंकार किया है. आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की कोई भी घटना उनके जानकारी में नहीं आयी है. वहीं घायल की पहचान रणवीर सादा के रूप में हुई है. जो खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र अंतर्गत धमारा घाट वार्ड 2 का रहने वाला बताया जा रहा है. घटना को लेकर घायल रणवीर सादा ने जानकारी देते हुए बताया कि पत्नी की दवाई लाने उन्हें पटना जाना था. बुधवार शाम वह धमारा घाट स्टेशन पहुंच कर समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर ट्रेन में बैठे. सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन उतरकर उन्हें पटना जाने के लिए रात्रि में जनहित एक्सप्रेस पकड़ना था. कोपरिया स्टेशन पहुंचने के बाद ट्रेन आधे घंटे तक रुक गयी. इस दौरान पटना-सहरसा-पूर्णिया कोर्ट कोसी एक्सप्रेस को पास कराया गया. इसके बाद पैसेंजर ट्रेन को ग्रीन सिग्नल दी गयी. ट्रेन खुलने के दौरान दो बदमाश ट्रेन में चढ़ा और अकेला पाकर मेरे पास आया और मोबाइल छिनतई करने लगा. घायल यात्री ने बताया कि जब मैंने इसका विरोध किया तो मेरे साथ काफी मारपीट की गयी और रिवाल्वर निकालकर गोली चला दी. हालांकि गलफर के पास लगते हुए गोली छिटक बाहर निकल गयी और वह गेट के पास ही बेहोश होकर गिर पड़ा. इस दौरान अपराधी उससे मोबाइल और पैसा लेकर फरार हो गया. बताया जा रहा है कि जब ट्रेन सिमरी बख्तियारपुर पहुंची तो घायल यात्री थोड़ा होश में आया. जिसके बाद गोली लगने वाली जगह पर तौलिया बांधा. इस दौरान वह खून से काफी लथपथ था. जहां से वह सिमरी बख्तियारपुर अस्पताल पहुंचा. प्राथमिक उपचार के बाद घायल को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. वहीं घायल की पत्नी ममता देवी ने बताया कि मेरे पति रणवीर पटना दवाई लाने के लिए ट्रेन से जनहित ट्रेन पकड़ने सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन जा रहे थे. अज्ञात बदमाशों ने रणवीर से रुपया और मोबाइल छीनने का प्रयास किया. विरोध करने पर मेरे पति के साथ बुरी तरह से मारपीट की और गोली मार दी. जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गये और उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रेलवे ने घटना से किया इंकार ट्रेन में यात्री के साथ लूटपाट, मारपीट और गोली लगने की घटना से आरपीएफ और जीआरपी ने इंकार किया है. बरौनी रेल डीएसपी गौरव पांडे ने मामले में बताया कि अभी तक मामले की कोई सूचना नहीं मिली है. अगर इस तरह की कोई घटना होती तो जानकारी उन्हें दी जाती. फिर भी मामले की जानकारी ली जायेगी. ट्रेन में एस्कॉर्ट पार्टी भी रहती है मौजूद जीआरपी के रेल अधिकारी ने बताया कि रात्रि कालीन ट्रेनों में एस्कॉर्ट पार्टी मौजूद रहती है. वहीं समस्तीपुर-सहरसा जाने वाली ट्रेन में एस्कॉर्ट पार्टी भी मौजूद थी. अगर ट्रेन में अपराध की घटना होती है तो ट्रेनों में तैनात एस्कॉर्ट पार्टी रोजाना रिपोर्ट करती है कि ट्रेन में कोई घटना हुई है या नहीं. घटना की जानकारी में जुटी मानसी टीम मानसी रेल थाना प्रभारी घटना की जानकारी लेने के लिए कोपरिया स्टेशन पहुंचे. जहां रेल कर्मचारियों से भी घटना के बारे में पूछताछ की. हालांकि बुधवार रात्रि को कोपरिया स्टेशन पर तैनात रेल कर्मचारी ने इस तरह के किसी भी घटना की जानकारी से इंकार किया. वहीं खबर लिखे जाने तक मानसी रेल टीम घटना की जांच में जुटी हुई थी. संदेहास्पद बनी हुई है घटना पैसेंजर ट्रेन में एक यात्री के साथ लूटपाट के दौरान विरोध करने पर गोली मारने की घटना पर संदेहास्पद स्थिति बनी हुई है. एक तरफ रेल इस तरह की घटना से साफ इंकार कर रही है, वहीं दूसरी ओर पीड़ित अपने बयान में यात्रा के दौरान अपराधियों द्वारा गोली मारने की घटना का जिक्र कर रहा है. फिलहाल एक तरह से यह जांच का विषय बना हुआ है. वहीं रेल सुरक्षा पर सवालिया निशान भी लग रहा है. फाेटो – सहरसा 06 – जख्मी यात्री.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें